How to create facebook page. |
आज के इस लेख में आप जानेंगे की फेसबुक पेज क्या होता है (what is facebook page in hindi)? और फेसबुक पेज कैसे बनाते है (how to create facebook page)और फेसबुक से पैसे कैसे कमाते है (how to earn money from facebook page)?
Facebook का उपयोग तो सभी करते है परन्तु बहुत से ऐसे people है जो की फेसबुक के कुछ features के बारे में अभी तक नहीं जानते है और वह फेसबुक को सिर्फ एक टाइम पास करने का साधन समझते है और उन्हें लगता है की फेसबुक सिर्फ freinds बनाने और चैटिंग करने और memes पोस्ट करने के लिए ही बनाया गया है वह इससे अधिक फेसबुक के बारे में नहीं जानते है तो इस लिए हम उन सभी people को आज के इस पोस्ट के माध्यम से फेसबुक के एक ऐसे ही most पॉपुलर feature facebook पेज के बारे में बताने वाले है जैसे की आप अपना personal fb page kaise bana सकते है और उसे instant article के माध्यम से और facebook partner program के माध्यम से कैसे अपने फेसबुक पेज को monetize करके पैसे कमा सकते है तो इस पूरी जानकारी को जानने के लिए इस पोस्ट को शुरु से लेकर लास्ट तक पूरा पढ़िए |
फेसबुक पेज कैसे बनाए ( how to create facebook page. )?
Facebook पेज को आप facebook के एंड्राइड एप्लीकेशन या फेसबुक की official वेबसाइट www.facebook.com से भी आप फेसबुक पेज को बना सकते हैं चूँकि mostly people फेसबुक को उसके एंड्राइड app की मदद से ही चलाते है इस लिए हम आपको एंड्राइड एप्लीकेशन के माध्यम से ही फेसबुक पेज बनाना सिखाने वाले है और वेबसाइट और app दोनों ही में fb page बनाने का प्रोसेस एक-समान है fb page create करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को follow कीजिए |
1. fb पर page बनाने के लिए आपको पहले फेसबुक में अपने id और password के साथ लॉगिन करना है
2. इसके बाद में आपको राइट साइट टॉप कॉर्नर में आपको three bars दिखाई देंगे आपको उन पर क्लिक करने के page वाले option पर क्लिक करना हैं
3. Next step में आपको create page के बटन पर क्लिक करना हैं
4. अब आपको आपने फेसबुक page का नाम रखने को कहा जायेगा, आपको अपने फेसबुक page का नाम डालना हैं और next पर क्लिक कीजिए
5. अब आपको category select करने को कहा जायेगा, आप अपने fb page को किस तरह के category में रखना चाहते है
6. अब आपसे आपके वेबसाइट का url पूछा जाएगा, अगर आपकी वेबसाइट है तो आप डाल सकते है नहीं तो skip पर क्लिक कर सकते है
7. अब आपको दो बार skip-skip करना है और आपका फेसबुक page बन चुका है
1. fb पर page बनाने के लिए आपको पहले फेसबुक में अपने id और password के साथ लॉगिन करना है
2. इसके बाद में आपको राइट साइट टॉप कॉर्नर में आपको three bars दिखाई देंगे आपको उन पर क्लिक करने के page वाले option पर क्लिक करना हैं
Step - 1 |
3. Next step में आपको create page के बटन पर क्लिक करना हैं
Step -2 |
4. अब आपको आपने फेसबुक page का नाम रखने को कहा जायेगा, आपको अपने फेसबुक page का नाम डालना हैं और next पर क्लिक कीजिए
Step - 3 |
5. अब आपको category select करने को कहा जायेगा, आप अपने fb page को किस तरह के category में रखना चाहते है
Step - 4 |
6. अब आपसे आपके वेबसाइट का url पूछा जाएगा, अगर आपकी वेबसाइट है तो आप डाल सकते है नहीं तो skip पर क्लिक कर सकते है
Step - 5 |
7. अब आपको दो बार skip-skip करना है और आपका फेसबुक page बन चुका है
Step - 6 |
जब आपका page जाएगा इसके बाद आप उसको और भी अच्छे से डिज़ाइन कर सकते है जैसे page पर custome लोगो और custome फेसबुक कवर आर्ट लगाकर और इसके अलावा अपने page का यूजरनाम भी बना सकते है तो देखा आप कैसे सिर्फ कुछ मिनट में fb page बना सकते है तो चलिए अब जानते है की आप अपने fb page को monetize कैसे कर सकते हैं
How to monetize facebook page.?
अभी तक आपने सीखा की आप फेसबुक पेज कैसे बना सकते है चलिए अब जानते है की आप फेसबुक पेज को monetize कैसे कर सकते है
फेसबुक पेज को monetize करने के लिए फेसबुक के कुछ टर्म्स और कंडीशन है जिन्हे आपको पूर्ण करना होगा, परन्तु इससे पहले आपको जान लेना चाहिए, की आप fb पेज पर किस प्रकार के कंटेंट को monetize कर सकते है
Facebook पर आप वीडियो और article दो प्रकार के कंटेंट को monetize कर सकते है article और वीडियो दोनों के लिए facebook partner program की guidelines थोड़ी-थोड़ी सी डिफरेंट है तो चलिए दोनों को एक एक कर समझते है
Facebook page instant article monetization guidelines.
Instant article के लिए आपके पास एक गुड लुकिंग और mobile friendly, और quality content वाली वेबसाइट होनी चाहिए, और आपको आपने facebook पेज पर good amount of followers भी होनी चाहिए
आपको अपनी वेबसाइट को फिर आपने पेज सी लिंक करना इसके बाद आपको पहले आपने पेज को अच्छे से डिज़ाइन करना है और एक्टिव भी रहना है और इसके बाद आपको पेज के publishing tool में जाना है वहां पर आपको instant article का option को देखना है जब आप इसके लिए eligible हो जाएँगे तो आपको अपनी साइट को facebook के साथ monetize करने का option मिलेगा, आप अपनी साइट को वहां सी वेरीफाई करवाने के बाद आप facebook पर instant article के माध्यम सी पैसे कमा पाएंगे |
Facebook page वीडियो को monetize कैसे करें?
आप अगर facebook पर वीडियो पब्लिश करते है और आप उन्हें यदि monetize करना चाहते है तो आपको नीचे दी गई निम्नलिखित guidelines को follow करना होगा|
- आप कम-कम 3 मिनट और उससे बड़ी वीडियो को ही monetize कर सकते है
- आपके fb page पर लगभग 10 हज़ार follower होने चाहिए |
- आपके वीडियो के 30 व्यू विथ one minutes watch टाइमिंग होना चाहिए
ये वह कुछ guidelines है जिन्हे आपको follow करना है इसके बाद आप आपने fb page को रिव्यु के लिए अप्लाई कर सकते है यदि वह एप्रूव्ड हो जाता है तब आप अपने वीडियो को monetize कर सकते हैं
we hope you liked this post, and you would have got the answer to your question as well, if yes then you must share our post with your friends. And for information related to similar gaming, subscribe to the newsletter field of our website, you get the next post. Thanks!
Post a Comment