Suvichar in hindi - shikshaprad suvichar in hindi with images.

Today in this post i am going to share with you good morning suvichar in hindi with images. Reading the thoughts in the morning brings fresh ideas and new ideas to the mind. 


Aaj ke is post me han aapko kitne bhi good morning images aur suvichar batayenge aap unhen easily share aur copy and save kar sakte hai. Aaj han aapko suvichar for good morning in hindi with images batane vale hai.

Swami vivekanand thought, suvichar for MORNING in hindi with images , shikshaprad suvichar in hindi
Swami vivekanand nice thoughts 




जो तुम सोचते हो वो हो जाओगे। यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो , तुम कमजोर हो जाओगे ; अगर खुद को ताकतवर सोचते हो , तुम ताकतवर हो जाओगे।




दो हाथों से हम 50 लोगो को नहीं मर सकते, परन्तु दोनों हाथों को जोड़ कर हम लाखो का दिल जीत सकते है





उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो , तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो , तुम तत्व नहीं हो , ना ही शरीर हो , तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो।




ब्रह्माण्ड कि सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है!




जिस तरह से विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धाराएँ अपना जल समुद्र में मिला देती हैं ,उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना हर मार्ग, चाहे अच्छा हो या बुरा भगवान तक जाता है।




किसी की निंदा ना करें. अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं.अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।




कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है.अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।





अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है।




इंडिया में आज की पढ़ाई डिग्री लेने के लिए हो रही है क्योंकि वर्तमान के स्टूडेंट्स well filled mind है, ना कि well formed.




आज भी जमाना इसी बात से खलता है... कि यह आदमी इतनी ठोकर खाकर भी सीधा कैसे चलता है ।




देश तरक्की करेगा तो फायदा सबका होगा, इसीलिए आप देश हित में काम करने के लिए हमेशा तैयार रहें ।




जिस चीज को लेकर आपके अंदर जुनून है, उसका प्रयोग करके क्या आप अपने समाज की कोई समस्या का समाधान कर सकते हैं ।




आप का विकास हो गया तो आपकी आर्थिक स्थिति का विकास अपने आप हो जाएगा, इसलिए आप सबसे पहले अपने आत्म विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करें ।




जिम्मेदारी एक ऐसी चीज है जो कभी दी नहीं जाती केवल ली जाती है, यह आप पर निर्भर है कि आप किस कैटेगरी में आना चाहोगे ।




कुछ लोग करके दिखाते हैं. कुछ लोग होते हुए देखती हैं. कुछ लोग हैरान हो जाती हैं कि यह क्या हो रहा है. यह आप पर निर्भर करता है कि आप इन में से क्या बनना पसंद करते हैं, जैसी आप चाह रखते हो वैसे ही आप बन जाते हो ।




असली सिपाही (सैनिक) वो नहीं होता जो इसलिए लड़ता है कि सामने वाले से नफरत है, वो इसलिए लड़ता है कि पीछे वाले से उसको प्यार है ।





इस दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं! एक वो होते हैं जो दूसरों के काम को देख कर खुद का काम शुरू करते हैं, और दूसरे वो होते हैं जो खुद की समझ से अपने अनुसार कुछ विकसित करते हैं. अगर आप वो हैं जो अपनी समझ से अपने लिए कुछ अच्छा विकसित कर रहे हैं, तो समझ लीजिए आप कुछ ना कुछ बड़ा कर जाएंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post