How to become a web designer in hindi. Web designer kaise bane janiye hindi me
Web designer kaise bane

How to become a web designer.?

Web Designer बनना चाहते है और web डिज़ाइनिंग सीखना चाहते है और आपको web designing की फ़ील्ड के बारे में ज्यादा जानकारी या ज्ञान नहीं है तो आप बिलकुल सही स्थान पर है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको web designing के बारे विस्तार से बताने वाले है, जैसे की web designer क्या होता हैं और web designing कैसे सीखें और web designer बनने के लिए आपको कौन-कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहिए, और web designer बनने के बाद job कैसे मिलेगी

Web designer  

web designer क्या होता हैं इसे जानने से पहले मैं आपको बता देता हूँ की तीन प्रकार के web developer होते हैं पहला front-end web developer और दूसरा Back-end Web devloper और तीसरा full stack web developer. तो चलिए पहले इनके बारे में जानते हैं -

Front-end web developer 

front-end developer को हम web designer भी बोल सकते है क्योंकि front-end developer का काम website का design बनाने का होता हैं यही website का पूरा डिज़ाइन करता हैं


Back-end web developer

Back-end developer नाम से ही पता चलता हैं की back-end मतलब की website के back end का काम back end developer ही करता हैं जैसे की website के सर्वर से डाटा लोड कैसे करना हैं और कहा पर कैसे दिखाना हैं वेबसाइट मैं यह सब back end developer करता हैं और एक back-end developer को data base वाली languages जैसे की php, oracle, Mysql जैसी और भी भाषाएँ आती है |

Full stack developer

एक full stack developer वह होता हैं जो की front-end और back-end दोनों ही developer का काम अकेले ही करता हैं मतलब की use front और back दोनों का ही नॉलेज होता हैं 

तो अब आप सब गए होंगे की developer कितने प्रकार के होते हैं और हम आज सिर्फ front-end यानि की web designer के बारे में बात करेंगे, एक front-end web developer को, ये तीन तीन प्रोग्रामिंग languages आनी चाहिए, Html Css और javascript और इसके अलावा आप कुछ framework एवं लाइब्रेरी को सीख सकते हैं जैसे की - jQuery, boostrap इत्यादि |

आप ये language को यूट्यूब और w3school या फिर udemy से कोई भी paid course buy करके सीख सकते हैं आपके starting में sirf HTML सीखना हैं और उसके बाद आप css को सीख सकते हैं और लास्ट में आपको जावास्क्रिप्ट को सीखना हैं, ये तीनों प्रोग्रामिंग language के बारे में हम पहले भी लेख लिख कर बता चुके है की यह क्या हैं और इन्हे आप कैसे सीख सकते हैं


Conclusion- 
we hope you liked this post, and you would have got the answer to your question as well, if yes then you must share our post with your friends. And for information related to similar gaming, subscribe to the newsletter field of our website, you get the next post. Thanks!

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post