SSD Kya hai. Hdd kya hai
SSD VS HDD


जब हम कोई कंप्यूटर या लैपटॉप को खरीदते है या खरीदने की प्लानिंग बनाते है तो हम प्रोसेसर और ram के बारे में सभी को पता होता, की कौन सा प्रोसेसर या कितनी gb ram enough होंगी, परन्तु कुछ लोग आने जीवन में first time कंप्यूटर लैपटॉप buy करते है तो उनको सिर्फ ram और प्रोसेसर पर ज्यादा focus रहता है और hdd मतलब hard disk drive पर ज्यादा focus नहीं करते है की आपको कंप्यूटर में hdd का use करना चाहिए या फिर ssd का, इसी लिए आज के इस पोस्ट में हम आपको एक complete comparison और full details में बताएँगे, की hdd और ssd क्या होती हैं और कैसे काम करती है और आपको आपके कंप्यूटर में कौन सी use करनी चाहिए 

तो चलिए पहले एक एक करके समझ और जान लेते है की ssd और hdd क्या होती हैं और इनके use करने के pro और cons क्या हैं 


What is HDD (hard disk drive)? (Hdd क्या हैं? )

Hdd का full फॉर्म hard disk drive होता हैं और जो की मैक्सिमम लोगो को इसका full फॉर्म पता होगा, hard disk drive जो है वह एक मैकेनिकल स्टोरेज डिवाइस हैं hard disk drive पहले से ही कंप्यूटर में उपयोग की जाती थी और अभी भी इसका उपयोग हमारे कम्प्यूटर्स में डाटा को store करने के लिए किया जाता है 
चूँकि यह एक मैकेनिकल है इसलिए इसके वर्क करने का तरीका gramophone के जैसा है इसके अंदर एक रिसोल्वर लगा होता है और वह जितनी तेज घूमता है उतने ही तेजी से हम डाटा को read एंड write कर सकते है परन्तु इन hdd की घूमने की रफ़्तार को rpm कहा जाता है और आपने जब भी hdd के बारे में पढ़ा होगा तो rpm वर्ड को जरूर सुना होगा |

Hdd को उपयोग करने का लाभ (advantages of using hdd)- 

Hdd को हमें क्योंकि उपयोग करना चाहिए, क्योंकि hard disk drive बहुत ही सस्ती आती है और यह मार्केट में आपको किसी भी प्लेस पर मिल जाती है ऐसा नहीं की आपको इसे buy करने के लिए आपको मुंबई या दिल्ली सी जैसे जगह पर आना पड़ेगा यह किसी भी मार्केट में आपको आसानी से मिल जाती है और यह आपको बहुत ही larg capicity के हिसाब सी 1tb या 4tb और इससे भी ज्यादा बड़ी भी मिल जाती है 

Hdd को उपयोग के कुछ drawbacks - 

चूँकि hdd को use से आपको किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है इसीलिए हम इसके कुछ कमिया के बारे में जानेंगे, जैसे की hard drive slow work करती है और hard disk drive 4 से पांच साल तक ही चलती है और इसके बाद इसके crash होने की सम्भावना बड़ जाती है चूँकि hard disk drive मैकेनिकल work करती है और इसमें रिसोल्वर लगा होता है तो अगर यह कभी गिर जाती है तो यह crash भी हो सकती है या ख़राब भी हो सकती है और hdd के बैटरी की खपत करती है और आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ कम करती है


SSD (solid state drive) क्या होती है? 

SSD (solid state drive) का मतलब यह है की यह solid होती है इसके अंदर कोई भी मैकेनिकल पार्ट नहीं होते है और इसे फ़्लैश करके बनाया जाता है जैसे की ram या card बनाए जाते है यह आधुनिक टेक्नोलॉजी है चलिए अब ssd के कुछ advantages(लाभ ) और drawbacks(कमियाँ) के बारे में भी जान लेते है 


Advantages of ssd - 

SSD को उपयोग करने का पहला लाभ यह है की इसके उपयोग से आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के कम करने की स्पीड तेज हो जाती है क्योंकि ssd hdd के अपेक्षा 10 गुना तेज काम करती है ssd कभी गिर भी जाती है तो भी यह डैमेज नहीं होती है क्योंकि यह solid होती है और इसमें कोई भी मैकेनिकल पार्ट नहीं होते है और यह बैटरी की खपत कम करती है जिससे आपके लैपटॉप की बैटरी ज्यादा चलती है ssd की लाइफ hdd के अपेक्षा बहुत ज्यादा होती है 


Drawbacks of ssd -

SSD बहुत ही महँगी है और आपको किसी भी मार्केट प्लेस पर आसानी से नहीं मिलती है और ssd की डाटा capacity hdd के मुकाबले बहुत कम होती है ssd आपको 128gb 256gb 512gb इत्यादि साइज मैं ही मिलती है 

मुझे लगता है की आपको समझ आ चुका होगा की ssd और hdd के बीच में कौन बेस्ट है अगर आपको फ़ास्ट कम करना है तो आप ssd को चुन सकते है और अगर आपको ज्यादा डाटा स्टोरेज की जरूरत पड़ती है तो आप hdd को चुन सकते है |
we hope you liked this post, and you would have got the answer to your question as well, if yes then you must share our post with your friends. And for information related to similar gaming, subscribe to the newsletter field of our website, you get the next post. Thanks!

Post a Comment

Previous Post Next Post