Html kya hai , html ka full form kya hai, html ko kyon seekhna chahiye
Html kya hai

Html kya hai ? एचटीएमएल क्या है एचटीएमएल से जुड़ी पूरी जानकारी|

हेलो नमस्कार वेल-कम टू माय ब्लॉग hindivstech. आज के इस लेख में आप जानेंगे की एचटीएमएल क्या है (html kya hai) और आप कैसे सीख सकते है और अगर आप wepdevloper, programmer बनना चाहते है या फिर आप html सीखने की सोच रहे है तो यह आर्टिकल आप पूरा पढ़िए, क्योंकि इसके बाद आपको html का बेसिक नॉलेज हो जायेगा जो की आपको html सीखते समय काम आएगा


एचटीएमएल का पूरा नाम

Html एक स्टैंडर्ड मार्क-अप लैंग्वेज है जिसका पूरा नाम hyper text markup language है जो की web page क्रिएट करने के लिए प्राम्भिक भाषा और html सीखने के नज़रिये से बहुत ही सरल है 

Html क्या है?

एचटीएमएल एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग wepsite को बनाने में किया जाता है html एक बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसको कोई व्यक्ति कम-कम समय में सीख सकता है इसका उपयोग वेबसाइट के ले-आउट स्ट्रक्चर को बनाने में किया जाता है |

Html को computer scientist timothy berners Lee ने बनाया था और बहुत ही सरल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिससे आप वेबसाइट का स्ट्रक्चर या ले-आउट बना सकते है और आपको अगर अपनी खुद की वेबसाइट को डिज़ाइन करना है तो आपको html आना या इसका नॉलेज होना अनिवार्य है html को सीखने के लिए जरुरी नहीं है की आप कंही कोचिंग करें या कही इंस्टिट्यूट से सीखें, यह इतनी सरल है की आप इसे ऑनलाइन ही यूट्यूब और गूगल की सहायता से 1महीने में ही सिख जायेंगे और आपको अच्छा खाशा नॉलेज हो जायेगा html का |

एचटीएमएल क्यों सीखनी चाहिए

Html हमें क्यों सीखना चाहिए, तो html सीखने के कुछ प्रमुख निम्न है जो आपको नीचे दिए गए है जिनको आपको जानना बेहद जरुरी अगर आप html सीखना चाहते आखिर आपको पता तो होना चाहिए की html आप क्यों सीख रहे है या आप html सीखकर क्या क्या कर सकते है 

अगर आप webdesigner बनना चाहते है तो आपको html आना अनिवार्य है और साथ ही css और जावास्क्रिप्ट भी आना चाहिए 

आप html सीखकर अपना करियर webdesigner/webdevloper के तौर पर बना सकते है जहाँ पर आप अपनी साइट के अलावा भी अन्य लोगों की वेबसाइट को पैसे लेकर डिज़ाइन कर सकते है और एक webdesigner अच्छी खाशी मोटी रकम कमाता है 

Html को सीखने के बाद आप webdevlopment के साथ ही आप एंड्राइड app भी डिज़ाइन कर सकते है चूँकि वैसे तो android app को जावा से बनाया जाता है पर अब app को html जावास्क्रिप्ट css के माध्यम से भी बनाया है और android app को आप ionic एक प्लेटफॉर्म है android app बनाने यही वह प्लेटफॉर्म है जहाँ पर android App को html के जरिये बना सकते है 

Html की खाश बातें

Html की कुछ महत्वपूर्ण बातें है जिनको आपका जानना बहुत ही जरुरी है html सीखने से पहले की जैसे की html वर्क कैसे करता है और html से जुडी कुछ खाश tips and tricks जो की निम्न है 

जैसा की आप सभी जानते ही है की html का full form क्या होता है html का full form है hypertext markup language जहा पर hypertext का मतलब है एक ऐसा text जिस पर क्लिक कर ने पर वह किसी और वेब page पर रेफेर करें, अब आपको बता ही की एक सिंपल text भी होता है जिस पर हम क्लिक करते है तो वह सेलेक्ट होता है परन्तु hypertext वह होता है जिसमे hyper लिंक जुडा होता है और जब हम उस text पर क्लिक करते है तो वह hame किसी और वेबसाइट या webpage पर रेफेर कर देता है 

Html एक प्रोग्रामिंग language है और html को आपको जब आप फ़ाइल बनाएंगे तो आपको html की फ़ाइल को उसके एक्सटेंशन के साथ में ही लिखना है जैसे की html फ़ाइल की एक्सटैंशन नाम.html या. Htm के साथ ही लिखना है तभी वह ब्राउज़र में रन करेंगी यह आप पर डिपेंड करता है की आप html की एक्सटेंशन क्या रखना चाहते है htm या html |

और html को सीखने के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट सॉफ्टवेयर होने चाहिए जैसे की आपके लैपटॉप में एक html editor (जैसे notpad, notepad++) और html  को रन करने के लिए एक ब्राउज़र जो की html सपोर्ट करता हो जैसे chrome ब्राउज़र |

Html बेसिक sayntax 

html का कुछ बेसिक sayntax ऐसा होता है जो हर बार html coding करने लिखना पड़ता है और इसके अंदर ही आपको सारी html coding लिखते है 


<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>Page Title</title>
<meta charset="UTF-8"/>
</head>
<body>

<h1>This is a Heading</h1>
<p>This is a paragraph.</p>

</body>
</html>

ऊपर बताये गए स्ट्रक्चर को निम्न बिन्दुओ के आधार पर समझने की कोशिश करते है 

यहाँ पर <!doctpye html> यह दर्शाता है की निम्न coding html के लेटेस्ट version html5 में की गयी है 

<html> html का root एलिमेंट होता है 

<head> element डॉक्यूमेंट के बारे में मेटा इनफार्मेशन को लिखा जाता है 

<title> element डॉक्यूमेंट के title को स्पेसिफिए करता है 

<body> element डॉक्यूमेंट का महत्वपूर्ण element है जो की सम्पूर्ण webpage का डाटा इसी में लिखा जाता है या ऐसा कह सकते है web में जो भी शो करता है वह सभी इसी element के अंदर लिखा जाता है 

<p> यह element के अंदर text पैराग्राफ को लिखा जाता है 

<h1> यह element के अंदर heading को लिखा जाता है 

चलिए अब tag के बारे में विस्तार से जानते है 

Tag क्या होता है 

Html में अलग अलग टास्क को परफॉर्म करने के लिए अलग अलग tag उपलब्ध है जैसे की heading के लिए <h1> tag पैराग्राफ के लिए <p> tag इत्यादि और जब किसी भी html tag को लिखा जाता है तो उसे पहले स्टार्टिंग tag के साथ <p> स्टार्ट करते है और ending tag </p> के साथ end करते है html में tag के जोड़े होते है 

जैसे - <h1> heading tag </h1>

Html webpage structure

निचे आपको html webpage का विसुअल दिए गया है जिसको देखकर आप html के स्ट्रक्चर या लिखने के फॉर्मेट को समझ सकते है

Html kya hai Html infographic
Html structure graf

Html version 

Html के बनने के बाद से ही समय के साथ html को और भी ज्यादा feature full बनाया गया और कुछ नए बदलाब किये जिन्हे html के नए version के रूप में प्रस्तुत किया जो कुछ निम्न है 

Conclusion

आज अपने सीखा की html क्या होता है और आप html को कैसी सीख सकते है और html का full form क्या होता है और html के बारे सम्पूर्ण जानकारी के बारे में आज अपने जाना तो इसी तरह की कमाल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए |

Post a Comment

Previous Post Next Post