Javascript kya hai |
JavaScript Kya hai ? हेलो नमस्कार स्वागत है आप सभी हमारे आज के आर्टिकल में, hindivstech के इस पोस्ट में हमें बात करने बाले है की जावास्क्रिप्ट क्या है (what is javascript)और जावास्क्रिप्ट का काम कया है (what is the work of javascript in programming )और हमें जावास्क्रिप्ट को क्यों उपयोग करते है(why use javascript) आज के पोस्ट में सभी कुछ जानेंगे javascript के वारे में और ECMAscript की भी वात करेंगे की javascript और ECMAscript के बीच के डिफरेंस के बारे में भी जानेंगे|
अगर आप javascript सीखने वाले है तो आपको यह पोस्ट जरुरत पढ़ना चाहिए इस पोस्ट को रीड करने के बाद आपको javascript का बेसिक नॉलेज हो जायेगा|
इन्हें भी पढ़िए -
जावास्क्रिप्ट क्या है (what is javascript? )
Javascript एक open source प्रोग्रामिंग language है जिसका उपयोग वेब devlopement में वाइड तरीके से उपयोग की जाती है और यह एक scripting programming language है और साथ ही javascript बहुत ही पॉवरफुल programming language में से एक है और javascript easy to learn सीखने के नजरिये से बेहद सरल है javascript ke बारे में कहा जाता है की javascript html और web की programming language है
Javascript को Brendan Eich ने 1995 में devlope किया था और बाद में इसे ECMA ने इसमें कुछ सुधार बदलाब और अपडेट कर ECMAscript के नाम के साथ वर्ल्ड वाइड लेवल लॉन्च किया था और बाद में ECMAscript चूँकि समय के साथ Javascript को और भी ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए javascript में कुछ अपडेट किए और जिन्हे ECMAscript के नए version के रूपये में luanch किया गया, जिनके बारे में हमें आगे विस्तार से जानेंगे
Note Javascript कि फ़ाइल का एक्सटैंशन name .js हैं और javascript में आप सिंगल कोट्स और double कोट्स दोनों का प्रयोग कर सकते हैं |
क्यों सीखना चाहिए (Why should learn javascript)
अब यह भी जान लीजिए की आपको javascript को क्यों सीखना चाहिए, और में आखिर ऐसी क्या खाश बात है जिससे आपको javascript सीखनी चाहिए
Javascript उन तीन programming language में से एक है जो की एक web devloper को अनिवार्य रूप से आना ही चाहिए, आहे तीन programming language निम्न है
Webpages या wepsites ही एकमात्र ऐसा स्थान नहीं है जहा पर javascript का हमें उपयोग करते है ऐसे कई बहुत सारे कंप्यूटर प्रोग्राम और सर्वर है जिसमें हम javascript का उपयोग करते है कुछ डाटा-बेस में जैसे की MangoDB और CouchDB भी javascript को उनकी programming language के रूप में किया जाता है
जावास्क्रिप्ट का उपयोग क्यों किया जाता है?
जावास्क्रिप्ट का उपयोग हमें वेबसाइट के pages का बिहेवियर को प्रोग्राम करने के लिए किया जाता है, जावास्क्रिप्ट मदद से हमें html element के कंटेंट को चेंज कर सकते है और जावास्क्रिप्ट की हेल्प से हमें html के element में हम attribute को ऐड कर सकते है और change कर सकते है और साथ इसकी वैल्यू भी change कर सकते है जावास्क्रिप्ट की हेल्प से html element को style कर सकते है और जावास्क्रिप्ट की मदद से हमें element को hide और show कर सकते है और जावास्क्रिप्ट की मदद से हम और भी बहुत कुछ कर सकते है और कंप्यूटर रोबोट भी बना सकते है
जावास्क्रिप्ट का उपयोग html के साथ कैसे करें
जावास्क्रिप्ट का उपयोग आप html के साथ अलग फ़ाइल बनाकर भी कर सकते है और html फ़ाइल के अंदर भी कर सकते है आप js का उपयोग html फ़ाइल के साथ में <script></script> के अंदर किया जाता है और इन script tag को आप html में <head> और <body> दोनों ही tag में कर सकते है परतुं ज्यादातर js को body tag के अंदर ही उपयोग किया जाता है
Javascript को आप html फ़ाइल के साथ निम्न तरीके से ऐड कर सकते है
इसमें आपको( href="#") # के स्थान पर अपनी js की फ़ाइल का path या url डालना है
Versions of ECMAscript
जैसा की आप सभी जानते ही है की मॉर्डन जावास्क्रिप्ट को हम ECMAscript उसके रियल नाम से ही बुलाते है और एकमस्क्रीप्ट को समय के और एडवांस feature full और बेहतर बनाने के लिए उसमे update किए गए, और जिन्हे एकमस्क्रीप्ट के नए version तौर पर लॉन्च किया जो की निम्न है
Version | Year |
---|---|
ECMAscript 1 | 1997 |
ECMAscript 2 | 1998 |
ECMAscript 3 | 1999 |
ECMAscript 4 | N/A |
ECMAscript 5 | 2009 |
ECMAscript 6 | 2015 |
Conclusion
तो मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको आज की हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आयी होंगी, जिसमें अपने सीखा की जावास्क्रिप्ट क्या है और इसको क्यों उपयोग किया जाता है और अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए
धन्यवाद सर आपकी पोस्ट काफी लाब्दायी है और हमें आपके आर्टिकल्स पड़ना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. आप हमारे देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहे है इस प्रकार से और बेतरीन आर्टिकल्स हमरे लिए पोस्ट करते रहिये.
ReplyDelete100+ FUNNY PROFILE PICS — FUNNY PICS | COOL PROFILE PICS
Post a Comment