linkedin kya hai jane hindi me.  linkedin account kaise banate hai  aur linkedin par job kaise find kare. linkedin se judi poori jankari hindi me
Linkedin kya hai
Linkedin kya hai वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट मौजूद है और ऐसा ही एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट है linkedin और आज हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे, जैसे की लिंकेडीन क्या है (what is linkedin? ) और हमें लिंकेडीन क्यों उपयोग करना चाहिए और आप लिंकेडीन पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते है 

Facebook, twitter बहुत पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है और इन साइट पर लगभग सभी लोगों का अकाउंट होता है जो की इंटरनेट चलाते है और सभी को इनका उपयोग करना आता है परन्तु लिंकेडीन एक ऐसा सोशल मीडिया साइट है जो की प्रोफेशनल है इस पर सिर्फ एडुकेटेड लोगों के ही अकाउंट होते है और इस पर लगभग दुनिया की सभी 90% कम्पनी के अकाउंट है और जो की समय-समय पर अपनी company की जॉब वैकेंसी के बारे में यहाँ पर पोस्ट डालती है 

लिंकेडीन एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म परन्तु इसके बारे में बहुत हमारे ऐसे भाई और बहने है जो की अपनी पढ़ाई में लगे होते है और जो ज्यादा इंटरनेट का उपयोग नहीं करते है उनको नहीं पता है की लिंकेडीन क्या होता है और लिंकेडीन का क्या उपयोग है तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की लिंकेडीन क्या है और लिंकेडीन पर जॉब कैसे ढूंडे|

लिंकेडीन क्या है? What is linkedin? 

Linkedin kya hai? यह एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट है यह एक अमेरिकन company है जिस पर वर्तमान समय में माइक्रोसॉफ्ट का अधिपत्य है वर्तमान में linkedin के विश्व में 630 मिलियन से अधिक लोग उपयोग करता है और लिंकेडीन के co-founder Reid Hoffman है लिंकेडीन को बनाया तो 2002 में ही गया था परन्तु इसे 5 may 2003 में लॉन्च किया गया था और इसे 2006 में इसे माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीद लिया था और अभी इस पर माइक्रोसॉफ्ट का अधिपत्य है और इसकी देखरेख सभी माइक्रोसॉफ्ट company करती है  

लिंकेडीन के वर्तमान सीईओ (CEO - Chief executive officer) Jeif weinner है लिंकेडीन सोशल मीडिया प्लेटफार्म तो है बूत हम इसका उपयोग हम facebook, twitter के तरह नहीं करते है जैसे की अपनी थॉट को दूसरे के सामने और जोक्स और अन्य पोस्ट शेयर करना चूँकि यह एक प्रोफेशनल प्लेटफार्म है और लिंकेडीन पर जॉब पा सकते है यहाँ पर बहुत सी ऐसी company है जो की आपको आपके लिंकेडीन प्रोफाइल देखकर ही जॉब ऑफर करती है और वह सी company जॉब पोस्ट करती जिनमे पार्टिसिपेट कर आप भी जॉब पर सकते है तो लिंकेडीन basically एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ दोनों प्रकार के लोग workers और एम्प्लॉयर्स account create कर सकते है  

लिंकेडीन का मुख्यता उपयोग प्रोफेशनल नेटवर्किंग के लिए किया जाता है यहाँ पर एम्प्लॉयर्स जॉब्स रिक्रूटमेंट की पोस्टिंग करते है और यहाँ workers या सीकर्स अपना Cvs. को अपने प्रोफाइल के साथ कनेक्ट करके रखते है और यहाँ से एम्प्लॉयर्स को worker मिल जाते है और workers को जॉब मिल जाती है 


लिंकेडीन अकाउंट कैसे बनाए? How to create linkedin account? 

लिंकेडीन में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक google account (gmail account)और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए और इसके बाद आप लिंकेडीन में account आप लिंकेडीन की वेबसाइट या android app दोनों ही माध्यम से बना सकते है और आप नीचे बताये गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना लिंकेडीन अकाउंट बना सकते है

Linkedin account kaise banate hai? 

लिंकेडीन अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले लिंकेडीन की official साइट को विजिट कीजिए (क्लिक हियर ) या फिर इसके android app को open कर लीजिए |इसमें आपको Join now का button दिखाई देगा आपको join now के ऑप्शन पर क्लिक करना है


इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स को fill करना है और अपने email/mobile no. को otp के जरिए verify करना है



इसके आपसे पुछा जायेगा की आप स्टूडेंट है या फिर आप कहीं पर जॉब करते है अगर आप जॉब करते है तो आपके अपने पैशे या जॉब की डिटेल्स डालनी है और अगर आप स्टूडेंट है तो आपको स्टूडेंट ऑप्शन पर क्लिक करके और अपनी एजुकेशन जुडी जानकारी देनी है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है


अब आपसे कुछ दोनों के प्रोफाइल दिखाए जायेंगे तो आपको स्किप पर क्लिक करना है

अब आपका लिंकेडीन अकाउंट बना चूका है और आपको my account ऑप्शन पर क्लिक करके कुछ बदलाब और कुछ अडिशनल जानकारी भी जोड़ सकते है और अपना प्रोफाइल images भी सेट कर सकते है

इस प्रकार से आप अपना लिंकेडीन account बना सकते है


लिंकेडीन उपयोग क्यों जरूरी है? 

लिंकेडीन दुनिया का सबसे पॉपुलर प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट है और लिंकेडीन पर आपको युथ नहीं बल्कि आपको यहाँ पर 30+ age के professional के अकाउंट मिलेंगे, यहाँ पर यही एक्सपीरियंस लोग ज्यादातर लिंकेडीन पर समय एक्सपेंड करते है और अगर आप बड़ी बड़ी company के ceo, cmo या अन्य बड़े लोगों को ढूंढ़ना चाहते है और उनसे कन्वर्सेशन करना चाहते है तो लिंकेडीन पर आपको सभी प्रोफेशनल के प्रोफाइल मिल जायेंगे और आप उनसे सीधे कन्वर्सेशन कर सकते है और लिंकेडीन के जरिए प्रोफेशनल्स की दुनिया में अपनी एक पहचान आसानी से बना सकते है लिंकेडीन से आप आसानी अपनी पर्सनल ब्रांडिंग बना सकते है 

लिंकेडीन पर लोग बहुच कुछ शेयर करते है फेसबुक और ट्विटर के लिए परन्तु लिंकेडीन पर लोग fb या ट्विटर की तरह टाइम पास करने के लिए नहीं आते है लिंकेडीन पर लोग आते है और इसका उपयोग कुछ सीखने के लिए सिखाने के लिए और busniss कन्वर्सेशन करने के लिए, India में लोग लिंकेडीन का उपयोग दो कारण से करते है पहला पर्सनल ब्रांडिंग बढ़ाने के लिए और दूसरा अपने लिए नौकरी या जॉब सर्च करने के लिए करते है 



आज पूरे विश्व में लिंकेडीन ने रिज्यूमे को लिंकेडीन प्रोफइल से replace कर दिया है आज वर्तमान समय में ज्यादातर लोग अपने रिज्यूमे के स्थान पर अपना लिंकेडीन प्रोफाइल का लिंक भेजते है और बोलते है की रिज्यूमे के स्थान पर आप मेरे लिंकेडीन प्रोफाइल को चैक कर सकते है आपको सब जानकारी मिल जाएगी मेरे बारे में बहाँ पर, और आने वाले समय में सभी इसका उपयोग करने लगेंगे, तो इसीलिए आपको लिंकेडीन का उपयोग करना बहुत जरुरी है क्योंकि आगे चलकर रिज्यूमे के स्थान पर लोग और company आपसे लिंकेडीन प्रोफाइल लिंक ही मांगेंगे, तो जितना हो सके अपने लिंकेडीन प्रोफाइल को सुधारिए और उसे ओर भी अकर्षक बनाइए |


लिंकेडीन में जॉब को कैसे ढूंडे और अप्लाई करें 

अब हम जानेंगे की आप लिंकेडीन पर जॉब कैसे फाइंड कर सकते है और जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है जब आप लिंकेडीन का एक अकाउंट create करलेते है तो आप लिंकेडीन के होम पेज पर आ जाते है जहाँ पर आपको लोगों के द्वारा किए गए पोस्ट और प्रोफाइल की सुग्गेस्टिव मिलते है आपको लिंकेडीन पर होम पेज पर एक सर्च बार मिलेगा आपको उस सर्च बार में क्लिक करके अपनी रिक्रूटमेंट डालनी की आप किस प्रकार की जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है इसके आपके सामने आपके द्वारा सर्च किए गए कीवर्ड के अनुसार कुछ जॉब्स जो की company के द्वारा पोस्ट की गई है के पोस्ट आ जायेंगे



आपको उन पर क्लिक करके जॉब से रिलेटेड जानकारी देख सकते है जैसे की company किस प्रकार की जॉब प्रोवाइड करेंगी सैलरी कया है और कई महत्वपूर्ण जानकारी जॉब से रिलेटेड अगर आप उसे करना चाहते है तो आप अप्लाई पर करना है जहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला जिसमें आप अपलोड पर क्लिक करके अपना रिज्यूमे सेंड कर सकते है और दूसरे ऑप्शन में आप आपका लिंकेडीन प्रोफाइल कम्पलीट है तो आप उसे भी pdf के फॉर्मेट में सेंड कर सकते है 



अगर आपका रिज्यूमे एप्रूव्ड हो जाता है या फिर रिजेक्ट कर दिए जाता है तो आपको दोनों ही सूरत में लिंकेडीन के जरिए एक नोटिफिकेशन मिल जायेगा |

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट जिसमें अपने जाना की linkedin kya hai और linkedin account kaise banate hai, लिंकेडीन से जुडी पूरी जानकारी जानिए है पसंद आयी होंगी, अगर आपको इसी तरह की टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, कंप्यूटर से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी hindi में पानी है तो बने रहिए हमारे साथ hindivstech पर |अपने सुझाव और QnA comment के माध्यम से कर सकते है आपको उत्तर दिए जायेगा!

Post a Comment

Previous Post Next Post