Svg kya hai |
Svg kya hai. Hey welcome back friends. hindivstech के आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की svg क्या है और svg का फुल फॉर्म क्या है आज के इस आर्टिकल में हम svg के बारे में विस्तार से जानेंंग
Svg एक इमेज का फॉर्मेट है और जिस फॉर्मेट के इमेज का उपयोग ज्यादा तर ग्राफ़िक्स वाले images या इन्फोग्राफिक्स बनाने में किया जाता है
Bitmap images pixels के फॉर्मेट में होते है और इनकी हाइट और विड्थ पहले से फिक्स होती है और जब आप bitmap images को ज़ूम करते है तो आपको images के पिक्सेल्स दिखाई देने लगते है और इस प्रकार के इमेज zoomable नहीं होते है जब आप इन्हें ज़ूम करते है तो इमेज की क्वालिटी ख़राब होने लगती है
Vector इमेज zoomable होते है आप इनको कितना भी ज़ूम कर लीजिए, इनकी क्वालिटी कभी ख़राब नहीं होती है और vector ग्राफ़िक्स xml बेस्ड होते है जिनको आप किसी भी text editor में एडिट कर सकते है क्योंकि यह xml के जरिये बनाये जाते है
यही होते है svg images जो की xml के फॉर्मेट में होते है और जिनको .मर्ज़ी चाहे जितना ज़ूम कर लीजिए इनकी क्वालिटी बनी रब्ती है और svg images लाइटवेट भी होते है
Svg images एडिटबल होती है जिनको आप बहुत आसानी से एडिट कर सकते है इनको एडिट करने के लिए जरुरी नहीं है की कोई images editor जैसे (photoshop) आदि को खोले, आप इनको text editor में भी एडिट कर सकते है
Svg images scalable होती है जिनको आप कितना भी ज़ूम कर लीजिए, हाइट और विड्थ को कितना भी बड़ा कर लीजिये या फिर आप इन्हें कितना भी छोटा कर लीजिए इनकी क्वालिटी में कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा
Svg images को आप कितनी हाई क्वालिटी resolution में प्रिंट कर सकते है इनकी क्वालिटी में कोई भी खराबी नहीं आती है
Svg images xml फॉर्मेट मैं होती है जिनको आप सरलता से html और css की हेल्प से एडिट कर सकते है आप इस तरह की images को css और html की मदद से easliy हैंडल कर सकते है
Svg images स्क्रिप्टेड होती है जिनको आप css मदद से animated कर सकते है और javascript के इवेंट को आप इन पर लगा सकते है और आप इनको दूसरी images के फॉर्मेट (जैसे - jpg, png, gif) के तरह इन्हें भी आप कम्प्रेस कर सकते है
Svg एक इमेज का फॉर्मेट है और जिस फॉर्मेट के इमेज का उपयोग ज्यादा तर ग्राफ़िक्स वाले images या इन्फोग्राफिक्स बनाने में किया जाता है
svg का फुल फॉर्म क्या है?
Svg का फुल फॉर्म है स्केलेबल वेक्टर ग्राफ़िक (scalable vector images). Svg ग्राफ़िक्स का एक प्रकार (Type)हैइन्हें भी पढ़िए -
एसवीजी क्या है (what is svg)
Svg का फुल मीनिंग scalable vector ग्राफ़िक्स है यह images का नया फॉर्मेट है इमेज के और भी फॉर्मेट मौजूद है जैसे की( jpg, png, gif ) इत्यादि, परन्तु image के यह सभी फॉर्मेट bitmap images के अंतर्गत है और svg vector image के अंतर्गत आता हैBitmap images pixels के फॉर्मेट में होते है और इनकी हाइट और विड्थ पहले से फिक्स होती है और जब आप bitmap images को ज़ूम करते है तो आपको images के पिक्सेल्स दिखाई देने लगते है और इस प्रकार के इमेज zoomable नहीं होते है जब आप इन्हें ज़ूम करते है तो इमेज की क्वालिटी ख़राब होने लगती है
Vector इमेज zoomable होते है आप इनको कितना भी ज़ूम कर लीजिए, इनकी क्वालिटी कभी ख़राब नहीं होती है और vector ग्राफ़िक्स xml बेस्ड होते है जिनको आप किसी भी text editor में एडिट कर सकते है क्योंकि यह xml के जरिये बनाये जाते है
यही होते है svg images जो की xml के फॉर्मेट में होते है और जिनको .मर्ज़ी चाहे जितना ज़ूम कर लीजिए इनकी क्वालिटी बनी रब्ती है और svg images लाइटवेट भी होते है
Why svg? Svg का उपयोग क्यों करना चाहिए
चूँकि इस समय internet पर images के वहुत सारे फॉर्मेट उपलब्ध है तो svg इमेज में ऐसी क्या खाश बात है की आपको svg images का उपयोग करना चाहिए, ग्राफ़िक्स के इस फॉर्मेट svg की निम्न खाशियत हैSvg images एडिटबल होती है जिनको आप बहुत आसानी से एडिट कर सकते है इनको एडिट करने के लिए जरुरी नहीं है की कोई images editor जैसे (photoshop) आदि को खोले, आप इनको text editor में भी एडिट कर सकते है
Svg images scalable होती है जिनको आप कितना भी ज़ूम कर लीजिए, हाइट और विड्थ को कितना भी बड़ा कर लीजिये या फिर आप इन्हें कितना भी छोटा कर लीजिए इनकी क्वालिटी में कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा
Svg images को आप कितनी हाई क्वालिटी resolution में प्रिंट कर सकते है इनकी क्वालिटी में कोई भी खराबी नहीं आती है
Svg images xml फॉर्मेट मैं होती है जिनको आप सरलता से html और css की हेल्प से एडिट कर सकते है आप इस तरह की images को css और html की मदद से easliy हैंडल कर सकते है
Svg images स्क्रिप्टेड होती है जिनको आप css मदद से animated कर सकते है और javascript के इवेंट को आप इन पर लगा सकते है और आप इनको दूसरी images के फॉर्मेट (जैसे - jpg, png, gif) के तरह इन्हें भी आप कम्प्रेस कर सकते है
महत्वपूर्ण जानकारी
Svg की images का एक्सटेंशन नाम .svg होता है
Svg images को आप अन्य images (jpg, png या jpg) की तरह मोबाइल में open नहीं कर सकते है यह स्पेशली web के लिए ही बनाए गए है
Svg images बनाने के लिए दो svg मेकिंग app
• inkspace • coreldrow
Svg images को xml के जरिये कैसी बनाते है यह आप w3school से सीख सकते है
Svg images को आप अन्य images (jpg, png या jpg) की तरह मोबाइल में open नहीं कर सकते है यह स्पेशली web के लिए ही बनाए गए है
Svg images बनाने के लिए दो svg मेकिंग app
• inkspace • coreldrow
Svg images को xml के जरिये कैसी बनाते है यह आप w3school से सीख सकते है
निष्कर्ष - मुझे उम्मीद है की आपको हमारी आज कि जानकारी svg इमेज क्या होते है? पसंद आयी होंगी अगर आपको इस टॉपिक से सम्बंधित कोई query या question है तो आप हमें comment के माध्यम से साझा कर सकते है हम आपके सभी सवालों का उत्तर देने की कोशिस करेंगें, बाकि इसी तरह की जानकारी के लिए बने रहिए hindivstech के साथ! Thankyou!
Post a Comment