Paytm partner program ragisteration, paytm Bc agent kaise bane
Paytm Bc agent kaise bane
Paytm आज के दौर में सभी उपयोग करते है और अब paytm cash की कीमत रियल money से कम नहीं है और पूरे इंडिया में सभी दुकानदार paytm से पेमेंट एक्सेप्ट करते है और आप अगर एक स्मार्ट-फोन उपयोग करता है और एक स्मार्ट व्यक्ति है और अगर आपके पास एक शॉप है तो आपको paytm partner program me / paytm BC agent ज़रुर रजिस्टर करना चाहिए 

आप सोच रहे होंगे की ये paytm पार्टनर प्रोग्राम क्या है तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है की आप paytm kyc agent/BC agent ke liye ragisteration कैसे करें, और paytm kyc center/Bc center कैसे open करें और इसके जरिए, पैसे कैसे कमाए, आज की इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी देने वाले आपको paytm kyc agent /paytm Bc agent से रिगार्डिंग!


What is paytm partner program?

Paytm में दो प्रकार के पार्टनर program मौजूद है पहला, जिसमें join करके आप paytm Mall app पर आप आपके प्रोडक्ट sell कर सकते है और दूसरा जिसमें join करके आप paytm यूजर की e-kyc कर सकते हो यानि की जिसमें join करके आप paytm kyc agent/paytm Bc agent बन सकते है और paytm kyc करने के बदले में paytm आपको कुछ कमीशन देता है और आज हम आपको दूसरे वाले के बारे में बताने वाले है 

Paytm kyc agent /Bc agent का काम क्या होता है तो मैं आपको बता दूँ की आप अगर एक paytm kyc agent है तो आपको paytm यूजर की kyc करना है बस यही एक paytm kyc agent का काम होता है और जिसे करने के बदले paytm आपको पैसे देता है 

How to be a paytm kyc agent? (paytm kyc agent कैसे बने? )

तो आप paytm kyc agent बनना चाहते है तो आपको paytm की कुछ नियम एवं शर्ते है जिनको क्वालीफाई करना पड़ेगा, paytm agent बनने की निम्नलिखित शर्ते है!

  • आपके पास एक दुकान होना चाहिए 
  • आपके पास एक कंप्यूटर/laptop, प्रिंटर, और एक फिंगर प्रिंटर स्कैनर होना अनिवार्य है 
  • आपके पास एक पैनकार्ड, आधार कार्ड होना चाहिए 
  • अगर आप एडुकेटेड है अच्छा है पर अगर आप एडुकेटेड नहीं है तो भी आप इसमें ज्वाइन कर सकते है 
  • आपको paytm और इंटरनेट का इस्तेमाल करना आना चाहिए 

अगर आपके पास ये सभी वस्तुए है तो आप paytm agent बन सकते है 

How to earn money through paytm kyc ?

अब तक अपने जाना की आप paytm Bc agent बनने के लिए क्या क्या नियम व शर्ते है और अब हम जानेंगे की आ Paytm Bc agent बनने के बाद पैसे कैसे कमाएंगे या फिर paytm एक kyc करने के कितने पैसे देता है 

Paytm एक kyc करने के 40₹ देता है कमीशन के तौर पर, परन्तु कभी कभी एक kyc के 10₹ या 20₹ भी मिलते है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ लोग paytm का उसे नहीं करते है और न्यू paytm account create कर लेते है और kyc करवा लेते है तो उन लोगों की kyc पर आपको 10₹ ही मिलेंगे, और जब भी भविष्य में वे लोग 100₹ से ज्यादा उसे कर लेंगे, उनके paytm account में तो आपको बाद में बाकि के 30₹ भी मिल जायेंगे, तो इसी तरीके से आप paytm Bc agent बनकर पैसे कमा सकते है 

How to register for paytm Bc Agent 

अभी तक आप ने जान लिया है की paytm bc agent का क्या कम है और आप paytm bc agent बनकर पैसे कैसे कमा सकते है और अब हम जानेंगे की आप paytm bc agent कैसे बनेंगे या paytm Bc agent के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगें, तो आपको paytm bc के लिए रजिस्टर करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फ़ॉलो करना है 

  • सबसे पहले आपको paytm bc के इस पेज या paytm farm के पेज को open करना है  click here!
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक डिटेल्स fill करनी है जैसे की नाम, एड्रेस, और मोबाइल no. वही देना है जिस मोबाइल no. से आपका paytm अकाउंट पहले से बना हुआ है 
  • ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है 

जब आप फॉर्म fill कर देंगे, तो इसके बाद paytm की तरफ से कॉल किया जायेगा ये कन्फर्म करने के लिए की आप paytm bc agent बनना चाहते है उसके बाद आपके द्वारा दिए गए अड्रेस पर paytm का agent आएगा, वेरिफिकेशन और कुछ डॉक्यूमेंट जैसे adhar, पैनकार्ड आदि और इसके बाद आपको paytm massage के जरिये paytm bc app की फ़ाइल को डाउनलोड करने की लिंक भेजेगा आपको उसे डाउनलोड करना है और इसमें आपको अपने paytm अकाउंट के id और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना है

So, we hope you like this post if like then don't forget to share with friends. And for more tech, Internet, tips and income ideas Subscribe our newsletter. Thankyou!

Post a Comment

Previous Post Next Post