What is two step verification in hindi. how to use it in email, whatsapp, facebook etc.
Two step verification kya hai
Internet का विकास मनुष्यों के लिए लाभकारी तो है परन्तु यह तभी तक लाभकारी है जब तक यह सही हाथों में है या इसका सदुपयोग किया जा रहा है अगर यह गलत हाथों में चला जाए,या फिर इसका दुष्कर्म के लिए उपयोग किया जाए तो यह बहुत ही हानिकारक भी सिद्ध हो सकता है तो ऐसे समय में आपका भी फ़र्ज़ बनता है की आप भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक हो, और कुछ कदम स्वयं सुरक्षा में भी बढ़ाए, इसी लिए आपकी सोशल सिक्योरिटी या ऑनलाइन सिक्योरिटी की एक तकनीक जिसे two step verification कहते है के विषय में बताने वाले है की two step verification क्या होता है (what is two step verification?).और यह कैसे काम करता है और आप इसे कैसे उपयोग कर सकते है सभी कुछ आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले है तो आप इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़िए, क्योंकि आज की यह पोस्ट बहुत ही ज्ञानवर्धन होने वाली है और आगामी भविष्य में आपके बेहद काम आएगी|

two step verification क्या है? (What is two step verification in hindi.? )

Two step verification (2sv) आपकी ऑनलाइन accounts की सुरक्षा में एक लेयर extra add कर देता है चलिए, इसे में आपको आसान से उदाहरण से समझाता हूँ 

मान लीजिए की कोई आपके साथ phishing कर आपके google एकाउंट्स के id और पासवर्ड को चुरा लेता है तो वह आसानी से आपके google account में लॉगिन कर लेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा की कोई आपके google account में लॉगिन कर चुका है और वह आपके google account में एक्सिस कर आपके मोबाइल को लॉक भी कर सकता है और आपके email, drive, photos और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को भी चुरा लेगा और आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे|

परन्तु अगर आपने अपने google account में two step verification को enable किया है तो आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि अगर कोई आपके साथ phishing करके आपके google account के id और password चुरा भी लेता है तो जब भी वह व्यक्ति आपके google account में लॉगिन करने की कोशिश करता है और आपके ओरिजिनल id एंड पासवर्ड को डालकर लॉगिन करेगा तो वह लॉगिन नहीं कर पायेगा, क्योंकि यहाँ से आपके two step verification का कमाल शुरू हो जाएगा,
 क्योंकि जब भी आप आपने google account में एक बार two step वेरिफिकेशन को enable कर देते है तो इसके बाद आप जब भी आपके google account में लॉगिन करते है तो पहले आपको सही id और पासवर्ड डालना पड़ता है और इसके आपके मोबाइल no. पर google की ओर से एक verification कोड हर एक लॉगिन के समय भेजा जाता है जिसे (otp one time password) कहते है जिसको आपको लॉगिन के लिए डालना अनिवार्य है अगर आप otp नहीं डालेंगे तो आप लॉगिन भी नहीं कर पायेंगे, और आप इसके जरिए आपने आप को phishing attack से बचा सकते है और आपने google अकाउंट को और भी सिक्योर बना सकते है क्योंकि कोई भी id एंड पासवर्ड तो पता लगा सकता है परन्तु otp तो आपके पास ही रहेगी |

तो देखा आपने की two step वेरिफिकेशन किस तरह से आपके google अकाउंट की सुरक्षा को बड़ा सकता है और उसे और भी ज्यादा सुरक्षित बना सकता है two step verification से आपने google account की ही नहीं अन्य महत्वपूर्ण एकाउंट्स की भी सुरक्षा कर सकते है इसे enable करने के बाद |
जैसे की - whatsApp, facebook etc.

Also Read 
What is Phishing attack in hindi.? 


How to enable two step verification in google account (gmail).? 

अभी तक अपने जाना की 2sv क्या है और कैसे काम करता है चलिए अब जानते है की आप इसे enable कर gmail/google account को और भी सिक्योर कैसे बना सकते है इसे enable करने के लिए आपको नीचे बताई गई step को फॉलो कीजिए - 

1. सबसे पहले आपको अपने chrome broswer को ओपन करके उसमे अपने उस gmail के जरिए लॉगिन कर लीजिए जिसमे आप two step वेरिफिकेशन की सुविधा को चालू करना चाहते है|

2. इसके बाद आपको इस लिंक पर क्लिक करके इस पेज को ओपन करना है (क्लिक हियर) इसके बाद आपको 2-step वेरिफिकेशन पर क्लिक करना है

Step-1


3. इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना है और नीचे आपको get started का बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है
Step-2



4. इसके बाद आपको एक मोबाइल no. डालना है यहाँ पर अपना प्राइमरी नंबर ही डाले और नीचे आपको text या call में से किसी एक ऑप्शन को choose करके next पर क्लिक करना है
Step-3


5. इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए, मोबाइल नम्बर पर एक otp आएगी जिसे enter कर next पर क्लिक कीजिए
Step-4


6. अब आपको turn on पर क्लिक करना है और बस आपने पूर्ण रूप से 2-step verification को enable कर दिया|
Step-5


अब आप अपने इस google account में जब भी लॉगिन करेंगे तो आपको id और पासवर्ड डालने के बाद एक otp आपने मोबाइल no. पर आएगा जब तक आप उसे नहीं डालेंगे आप लॉगिन नहीं कर पाएँगे| 

How to enable 2-step verification in whatsApp.? 

चलिए अब जान लेते है की आप आपने whatsApp को 2-step वेरिफिकेशन से सुरक्षित कैसे बना सकते है इसके लिए, आपको निम्न step को follow करना है

1.  सबसे पहले whatsApp को ओपन कीजिए और राइट साइट टॉप कॉर्नर में दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करके के setting के option को select कीजिए|

2.  अब आपको accounts के option पर क्लिक करना है

3.  अब आपको 2-step verification को option को select करना है

4. अब आपको कोई uniqe 6 डिजिट का code enter करना है और उसे कभी भूलना नहीं है और उसे डालकर next के बटन पर क्लिक करना है

5.  next step में आपको एक email id को डालने को कहा जाएगा, अगर आप यह सिक्स डिजिट का code भूल जाते है तो आप इस email की सहायता से दोबारा से ननया code बना पाएँगे इसलिए प्राइमरी email ही डालें|

6. अब आपके whatsApp account में two step verification enable हो चूका है अब आप जब भी whatsApp को ओपन करेंगे तो आपसे सिक्स डिजिट का code डालने को कहा जायगा|

तो कुछ इस तरह से आप whatsApp में भी 2- step वेरिफिकेशन को उपयोग कर सकते है और आपने whatsApp अकाउंट की प्राइवेसी को बरकरार रख सकते है

How to use 2-step verification in facebook.? 

Facebook में आप two factor authentication को आप आसानी से enable कर सकते है इसके लिए आपको facebook app के सिक्योर लॉगिन में जाने के बाद आपको two step authentication का option मिलेगा जिसके जरिए, आप कुछ आसान से step के बाद इसे enable काम करने लगेगा और यह google accounts की तरह ही काम करता है| 

2-step verification को उपयोग करने के लाभ -

इसे यूज़ करने करने का एक लाभ है की आपके id और password पता करने के बाद भी कोई आपके accounts में लॉगिन नहीं कर सकता है और आपकी प्राइवेसी बानी रहती है  


2-step verification को उपयोग करने के हानि - 

इसे यूज़ करने से एक हानि है और वह यह है की अगर आपका मोबाइल नंबर कभी खो जाता है तो आप अपने accounts में बिना otp को डालें लॉगिन नहीं कर पाएंगे|

Conclusion -

तो हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गई आज यह जानकारी की 2-step verification क्या होता है पसंद आयी होंगी| तो इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारी newsletter को सब्सक्राइब कर सकते है और इसे आपने फ़्रेंड के साथ ज़रूर शेयर करें, मिलते है एक और नई महत्पूर्ण जानकारी के साथ|
Thankyou!

Post a Comment

Previous Post Next Post