दुनिया में हर कम आसान नहीं है पर जब से टेक्नोलॉजी का विकास हुआ है और हो रहा है मनुष्यों के ऐसे बहुत कम है जो टेक्नोलॉजी और वैज्ञानिक खोजो ने बहुत ही आसान बना दिया है और Google एक ऐसी company है जो इस प्रकार के प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी की खोज करती रहती है और आज हम google की एक ऐसी ही नई खोज और नए प्रोडक्ट google lens के बारे में जानेंगे, google lens क्या है (what is Google lens)और गूगल को कैसे उपयोग कर सकते है 

हम सभी बाहर घूमने जाते है और कभी कभी हम ऐसी चीजें देख लेते है जिनके बारे में हमें कुछ अधिक या फिर बिलकुल भी जानकरी नहीं होती है तो सोचिए अगर आपके मोबाइल में कुछ ऐसा होता जिसमें हम सिर्फ एक फोटो क्लिक करके उसके बारे में जान सकते तो कितना अच्छा होता, तो आज हम ऐसी ही technology के बारे में जानेंगे तो अब सभी android/ios मोबाइल में उपलब्ध तो है परन्तु इस तकनीक के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते है और उस तकनीक का नाम है गूगल लेंस है यह एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से आप किसी भी फोटो को स्कैन करके या फिर आप किसी भी पॉपुलर प्लेस, flower, plants, और बहुत से चीजों के बारे में सिर्फ एक फोटो को क्लिक करके जान सकते है और बहुत सी खुबियाँ है गूगल लेंस में, उन सभी के बारे में हम आज इस पोस्ट में जानेंगे|


What is Google lens? (गूगल लेंस क्या है?)

गूगल लेंस Google का नया अविष्कार, प्रोडक्ट है और जो की Ai (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट) से लेस है जिसे छवि विश्लेष्ण की तकनीक के साथ बनाया गया है गूगल लेंस किसी भी इमेज को देख कर उसके बारे में या फिर उससे सम्बंधित जानकारी खंगाल कर हमें प्रदान करता है गूगल लेंस और भी कई न्यू टेक्नोलॉजी और features के साथ आता है google लेंस को पहली बार गूगल ने गूगल की devloper इवेंट गूगल io 2017 में इससे introduce कराया गया था और जब इसे लॉन्च किया गया था तब इसे सिर्फ आप google pixel डिवाइस में उपयोग कर सकते थे परन्तु अब वर्तमान समय में इसे सभी android डिवाइस में उपयोग कर सकते है 

Google lens क्या-क्या कर सकता है? 

Google lens के फीचर्स कुछ इस तरह, जिन्हे google ने निम्न पॉइंट्स के माध्यम से व्यक्ति करने की कोशिश की है जिसमें google lens के कार्य के क्षेत्र और अधिकार या फिर यों कहे की google lens क्या -क्या कर सकता है google ने उन्हें निम्नलिखित पॉइंट्स के माध्यम से व्यक्त किया है 

Search What you see

Google कहता है की google lens की सहायता से आप क्या देखते है अब आप उसे google पर search कर सकते है बहुत बार हम कुछ ऐसी वस्तुए देख लेते है और हमें उसका नाम, या उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है तो हम उसे कैसे search करें, तो इस समय google lens आपकी मदद कर सकता है 

Example - जैसे आप किसी flower(फूल), dogs, प्लांट्स को देखते है और इसके कितनी प्रजापति होती है तो आप google lens से इन्हें स्कैन करके इनके नाम और इनसे जुडी जानकारी सिर्फ एक फोटो को क्लिक कर जान सकते है जैसा की नीचे दिखाए गए, इमेज की माध्यम से देख सकते है 
Google lens

Scan and translate text 

हर मनुष्य कितनी भाषाओ को नहीं सीख सकता है और दुनिया बहुत सी ऐसी भाषाए भी है जिनको आप देखकर भी नहीं बता सकते की यह कौन सी लैंग्वेज है और उन्हें आप google lens की सहायता से सिर्फ scan करके उनको अपनी भाषा में बदल सकते है 

जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज को देख कर समझ सकते है की lens का यह फीचर्स किस तरह से आपकी मदद कर सकता है 
Google lens

Find a look you like 

Google lens की माध्यम से आप किसी भी ऑनलाइन sell होने वाले प्रोडक्ट्स को सिर्फ scan करके ही उससे जुडी जानकारी और वह किस ऑनलाइन ईकॉमर्स साइट पर sell हो रहा है यह जानकारी भी बताएगा 

Google lens

See what's popular on menus

आप google lens के इस फ़ीचर के अंतर्गत आप रेस्टोरेंट के menu card को scan करेंगे तो google lens आपको उस menu में से उस रेस्टोरेंट के famous डिसेस को हाई-लाइट करके बताएगा और आप उस डिस के नाम पर क्लिक करके उसके बारे में बता कर सकते है जैसे की वह किस तरह दिखती है और उसे बनाने की रेसिपी क्या है 
Google lens

style="text-align: left; font-family: 'Merriweather', serif;color:#000; font-size:17px;">Explore nearby places 
Google lens के इस feature के माध्यम से आप उस famous प्लेस को सिर्फ google lens से scan करके बारे में जानकारी पर सकते है और google lens आपको उस place के famous स्थान कों explore करने में मदद करेगा 


How to use google lens 

अब हम जानेंगे की आप google lens को कैसे उपयोग कर सकते है और आप google lens का उपयोग आप तीन तरीके से कर सकते है और यह तीनो तरीके निम्नलिखित है 

1. Use through google photos 

अगर आप किसी भी फोटो को google lens के माध्यम से google में search या lens के माध्यम से scan करना चाहते है तो आपके मोबाइल में google फोटो की एप्लीकेशन इनस्टॉल होनी चाहिए, इसके बाद आपको जिस इमेज को search में खंगालना है तो आपको उस फोटो को google फोटो में अप-लोड करना और फिर उसे google फोटो के जरिए open कीजिए, तो आपको इमेज के bottom में आपको google lens का sign दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है और इस तरह से आप google photos के जरिए google lens का उपयोग कर सकते है 
Use Google Lens through Google photos


2. use through google assistant

Google lens को आप google assistant के माध्यम से भी उपयोग कर सकते है इसके लिए आपको अपना google अस्सिस्टेंस को open करना है और आपको google assistant में आपको google lens का एक आइकॉन दिखाई देगा और सिम्पली आपको उस पर क्लिक करना है और google lens का कैमरा open हो जायेगा, अब आपको अपने object को scan करना है इस तरह से आप google lens का उपयोग google assistant के माध्यम से कर सकते है 

Use Google Lens through Google assistant

3. use through google assistant app 

आप google असिस्टेंट का उपयोग प्लेस्टोरे से google lens को इनस्टॉल करने बाद भी उपयोग कर सकते है इसके लिए आपके मोबाइल का android version latest android क्यू होना चाहिए 


Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गई आज की जानकारी (what is google lens) google lens क्या है और google lens के features क्या है और आप इसे कैसे उपयोग कर सकते है पसंद आयी होंगी, तो इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारी साइट hindivstech के newslater को सब्सक्राइब करें, और अपने सुझाव या is पोस्ट से जुड़े प्रश्न आप comment के माध्यम से कर सकते है!

Post a Comment

Previous Post Next Post