What is drop shipping business. How to start drop shipping business.

How to start Drop shipping business with AliExpress.
Dropshipping business kya hai 

हेलो नमस्कार स्वागत हैं आप सभी Hindivstech पर और, आज के लेख में हम आपको Dropshipping businesse के बारे में विस्तार से सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं और अगर आप dropshipping के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इसलिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए|

आज भी बहुत से लोग जो की डिजिटल मार्केटिंग या फिर वह जो की online कमाई करते हैं को Dropshipping के बारे में पता ही नहीं हैं वह सिर्फ youtube, adsence और affiliate मार्केटिंग को ही online कमाई के रियल माध्यम समझते हैं और इसमें ही लगे रहते हैं जबकि सच्चाई यह हैं की जितना आप एक महीने में adsence youtube और affiliate मार्केटिंग से कमाते हैं उससे दोगुना आप सिर्फ 15दिनों में कमा सकते हैं यह कैसे संभव हैं वह आप इस पोस्ट में जानेंगे|

Dropshipping क्या हैं?(What is Dropshipping?)

Dropshipping एक लीगल business दुनिया के टॉप Digital मार्केटर इस method का उपयोग करते हैं dropshipping में आपका का रोल मीडिएटर का होता हैं इसमें आप पहले क्लाइंट से आर्डर लेते हैं और किसी भी सेलर से उस प्रोडक्ट को parchase कर क्लाइंट तक डिलीवर करवाते हैं चलिए इसे थोड़ा लाइव example के साथ समझते हैं ताकि आपको बेहतर तरीके से समझ आ सके !

जब आप एक store ओपन करते हैं तो आपके पास पहले से वह कुछ प्रोडक्ट होते हैं और उन्हें रखने का स्पेस भी होता हैं और इस business में आपके द्वारा पहले ख़रीदा हुआ सामान ही सेल करते हैं 

इसी प्रकार dropshipping के business में आपको एक ऑनलाइन store website बनाते हैं और उसमे प्रोडक्ट को सेल करते हैं पर इसमें आप कस्टमर से आर्डर लेते हैं अपनी वेबसाइट के माध्यम से और आप उस प्रोडक्ट को किसी और e-commerce वेबसाइट से उस प्रोडक्ट को आप खुद parchase कर उस कस्टमर के address पर डिलीवर करवा देते हैं 

इसमें आप उस प्रोडक्ट को कम दाम में खरीद कर ज्यादा दाम में किसी और को बेच देते हैं इसमें आपको सिर्फ आर्डर रिसीव करना हैं और किसी और site से आर्डर करना हैं और वह e-commerce site उस प्रोडक्ट को उस कस्टमर तक डिलीवर करती हैं

इस business में आप खुदका प्रॉफिट मार्जिन स्वयं ही निर्धारित करते हैं जैसे -

एक mobile कवर की कीमत 5$ हैं तो आप उसे आपकी site पर 10$ का सेल कर सकते हैं इसमें आप खुदका margim खुद desite करते हैं और इसमें कमाई भी बहुत ज्यादा होती हैं 

अब आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा की आपको सामान कहा से सस्ता और अच्छा मिल सकता हैं तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं 


Use Aliexpress dropshipping business 

Aliexpress china की मोस्ट पॉपुलर ecommerce कम्पनी हैं और इसका उपयोग सभी dropshipping के business के लिए करते हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको सभी प्रोडक्ट बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं और यह वर्ल्ड वाइड सभी कंट्री में प्रोडक्ट को शिप करती हैं 

आप यहाँ से आपकी site के लिए प्रोडक्ट को यहां से खरीद सकते हैं चलिए अब जानते हैं dropshipping के अगले मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट shopify के बारे में |


Use Shopify on dropshipping business

Shopify का उपयोग सभी drop shippers करते हैं क्योंकि यह वह वेबसाइट हैं जिसकी हेल्प से आप आपकी site को एक complete ecommerce site बना सकते हैं और यह एक paid वेबसाइट हैं जिसके 1महीने का 29$ डॉलर आपको pay करने पड़ते हैं 

आपको एक वेबसाइट बनानी हैं और आपको उसे shopify से कनेक्ट करना जिससे जब भी क्लाइंट आर्डर place करें तो shopify automatic उस प्रोडक्ट को aliexpress में जाने के बाद कस्टमर के अड्रेस पर ही आर्डर को place कर देती हैं 

तो इस प्रकार से आप एक complete ecommerce site बना सकते हैं और dropshipping business को स्टार्ट कर सकते हैं परन्तु अब एक सबाल उठता हैं की सेल कैसे करवाये, तो इसका उत्तर वहुत ही आसान हैं 

आर्डर place करवाने के लिए आपको facebook और instagram पर ads कैम्पेन्स को चलाना पड़ेगा, जिससे आपको सेल होंगी |

तो दोस्तों इसलिए पोस्ट में मैंने आपको सिर्फ एक example और समझने की कोशिश की हैं की dropshipping business कैसे कम करता हैं और आप कैसे स्टार्ट कर सकते हैं अगर आप इस बिज़नेस के रिलेटेड a2z सीखना चाहते हैं तो आप udemy से course को खरीद कर सीख सकते हैं जहाँ से मैंने सीखा था |

मुझे उम्मीद हैं की आपको पोस्ट में बताई गई dropshipping से जुडी जानकारी पसंद आयी होंगी और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिये | और आप अपने विचार आप कमेंट कर व्यक्त कर सकते हैं 

Post a Comment

Previous Post Next Post