Cpu kya hai |
What is cpu? What is full form of cpu in hindi?
आज का समय तेज गति से दौड़ रहा है और इस कारण है हमारी खोज जिन्हे हम अपने निजी कार्यों में उपयोग करते है और आज के इस गतिशील समय हर रोज नई नई टेक्नोलॉजी की खोज हो रही है टेक्नोलॉजी और भी ज्यादा एडवांस और अपडेट हो रही है ऐसे समय आप अगर एक कंप्यूटर खरीदने जा रहे है और या फिर आप एक कंप्यूटर खरीदने की सोच रहे है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए खाश हो सकती है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर के मुख्य भाग cpu के बारे में बताने जा रहे है वैसे तो आपको कंप्यूटर के सभी पार्ट्स के बारे में नॉलेज होना चाहिए
आज हम जानेंगे की cpu क्या है और cpu का full form क्या है और gpu क्या है और cpu और gpu में क्या डिफरेंट है तो यह सब जानने के लिए आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़िए यह आपकों जरूर पसंद आएगी!
CPU (Central Processing Unit) क्या है?
cpu का full form central processing unit है और cpu को हम central processor या microprocessor भी कहते है cpu को हमारे कंप्यूटर का दिमाग़ कहा जाता है
कंप्यूटर में जितने भी काम किए जाते है वह सभी काम cpu के द्वारा ही प्रोसेस किए जाते है हमारे कंप्यूटर में जितने भी टास्क हम करते है जैसे की browsing, वीडियो देखना, ms word या अन्य सॉफ्टवेयर रन करना सभी cpu के द्वारा किए जाते है
Cpu एक चिप की तरह दिखाई देता है और cpu को हम processor भी कहते है जो हमारे कंप्यूटर के motherboard से attache होकर कम करता है
हमारे कंप्यूटर का cpu basically core पर काम करता है cpu मे जितने core अधिक होते है उसके काम करने की क्षमता अधिक हो जाती है
Cpu कों बनाने की फील्ड में दुनिया में दो कंपनियां पॉपुलर है जिसमे से एक intel और दूसरी है amd और यह दोनों ही कंपनियां processor बनाती है
अभी आप ने cpu के full full form एंड cpu के बारे में जाना चलिए अब जान लेते है की Gpu क्या है और इसका full full form क्या है
Gpu (Graphics processing unit) क्या है?
Gpu का पूरा नाम Graphics processing unit है हम जिसे ग्राफ़िक्स कार्ड भी कहते है और Gpu का मुख्य काम सिर्फ हमारे कंप्यूटर या mobile की स्क्रीन पर डिस्प्ले हो रहे हाई क्वालिटी ग्राफिक्स को प्रोसेस करने का है और gpu को बनाने के पीछे का उद्देश्य ही gaming और अन्य सॉफ्टवेयर में हो रहे हाई क्वालिटी ग्राफ़िक्स वाले images को प्रोसेस करना है
Gpu को मुख्यत: ग्राफ़िक्स को प्रोसेस करने के लिए उपयोग किया जाता है और GPU को पहली Nvidia ने बनाया था या फिर यों कहें की पहली बार दुनिया को gpu से अवगत कराया था और जो पहला ग्राफ़िक्स बनाया गया था उसे GeForce256 नाम दिया गया था और दुनिया का पहला gpu था
Gpu को हम कंप्यूटर में दो तरह से use कर सकते है जिसमे से दोनों तरीके निम्नलिखित है
Dedicated Graphics card -
Dedicated graphics card को हम discrete भी कहते है और हम अपने कंप्यूटर में cpu से graphics के लोड को कम करने के लिए gpu का use करते है और हम मार्केट से एक gpu parchase करके अलग से कंप्यूटर के motherboard में install कर सकते है
Integrated Graphics -
Integrated graphics को हम शेयर्ड ग्राफ़िक्स(IGP) या unified memory Architecture (UMA) भी कहते है हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर के motherboard में आज कल gpu पहले से ही inbuilt होता है और कंप्यूटर में gpu में उपयोग करने के इस तरीके को हम IGP कहते है और mobile सिर्फ यही तरीका use किया जाता है gpu को use करने के लिए आप mobile में अलग से dedicated gpu को उपयोग नहीं कर सकते !
चलिए अब आपको पता चल चूका है की gpu और cpu क्या होते है तो अब जानते है की इन दोनों में क्या डिफरेंस है
[Also Read: ssd vs hdd me kya difference hai ]
What is Difference between cpu and gpu in hindi?
जैसे की हम सभी जानते है की cpu है वह एक जनरल पर्पस प्रोसेसर है और जो gpu है वह specifice पर्पस प्रोसेसर है और gpu and cpu दोनों ही वहुत है अलग अलग है इनके वर्किंग प्रोसेस के नजरिये से, तो चलिए जानते है इनमे क्या डिफरेंस है
हमारे कंप्यूटर का cpu है वह एक जनरल पर्पस processor होता है इसी लिए वह कंप्यूटर के सभी टास्क को परफॉर्म कर सकता है जैसे की browsing, हो या वीडियो, ऑडियो या किसी सॉफ्टवेयर को चलाने की बात हो या फिर कोई मैथमेटिक्स की कोई कैलकुलेशन हो cpu सभी प्रकार को हैंडल कर सकता है
वही बात करें gpu के बारे में, तो यह एक specifice पर्पस processor है जिसका मतलब है की हमारा जो gpu है वह सिर्फ ग्राफ़िक्स को ही प्रोसेस करता है और ग्राफ़िक्स और images को ही हैंडल करता है हमारे कंप्यूटर या mobile में जो ग्राफ़िक्स डिस्प्ले होते है इन्हे कैसे डिस्प्ले करना है यह सभी काम हमारा gpu करता है
Why should use Gpu (Graphics Processing unit) in computer?
जब हमारा cpu (central processing unit) हमारे कंप्यूटर के सभी काम कर सकता है तो हम हमारे कंप्यूटर में gpu क्योंकि use करते है इसका आंसर बहुत ही सिंपल है जब भी हम हमारे कंप्यूटर में कोई हाई quality के graphics को लोड करते है या हाई graphics वाले गम प्ले करते है तो यहाँ एक graphics में मिलियन और बिलियन की संख्या में पिक्सेल होते है
अगर हमारा cpu अगर उनको ही प्रोसेस करने में लग जाएगा तो graphics भी धीमे धीमे लोड होगा और गम भी lag करने लगेगा और इसी कारण से बहुत से लोग अपने कंप्यूटर के cpu को अपग्रेड करने लगे होते है और gpu को अपग्रेड करने की नहीं सोचते है अगर आप अपने कंप्यूटर में अलग से एक dedicated gpu को install करेंगे तो आपके cpu से graphics का लोड कम हो जाएगा और आपका कंप्यूटर भी lag नहीं करेगा और क्योंकि gpu parallel processing की तकनीक पर काम करता है और इसी कारण से gpu graphics को कुछ ही time में प्रोसेस कर देता है इसीलिए हम gpu का use कंप्यूटर में करते है
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आयी होंगी और पसंद आयी तो इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | अपने विचार आप कमेंट कर व्यक्त कर सकते है और इसी तरह की कंप्यूटर से जुडी जानकारी के लिए hindivstech.xyz के साथ बने रहिए !
Post a Comment