What is difference between Visa and passport? What is the full meaning of visa? What is the purpose of visa? What is Visa and types of visa?
Visa Kya hai 
Visa नाम तो सुना ही होगा, और आपको शायद इससे जुडी थोड़ी बहुत जानकारी भी हो सकती है परन्तु अगर आप किसी फॉरेन country में जाने की सोच रहे है तो आपको वीजा की आवश्यकता तो पड़ेगी, और वीजा लेने के लिए आपके पास इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी होना बहुत जरुरी है क्योंकि कहते है ना की अधूरा ज्ञान खतरनाक होता है 

तो आप आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और हम आपको बताएंगे की visa क्या होता है और वीजा कैसे बनबाते है और वीजा कितने प्रकार का होता है सभी जानकारी हिंदी में देने वाले है तो वीजा के लिए अप्लाई करने से इस पोस्ट को जरूर पढ़िए, यह आपके बेहद काम आएगी |

तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते है की वीजा क्या है? 

Visa क्या है? (What is visa in hindi)

Visa का फुल फॉर्म Visitors International Stay Admission है यह एक डॉक्यूमेंट या मोहर (stamp) है, जो की आपके पासपोर्ट पर लगाई जाती है उस country की एम्बेसी की तरफ से जहाँ पर आप जाना चाहते है |

यह एक प्रकार की permission होती है जो की आपको उस देश की एम्बेसी की तरफ से दी जाती है,जिस देश के लिए अापने अप्लाई किया था | और इसका मतलब यह होता है की उस देश ने आपको एक निश्चित समय के लिए उस देश में आने और रुकने की परमिशन दी है 

किसी भी देश में जाने के लिए आपको पहले उस देश का वीजा लेना पड़ता है और बहुत ऐसे देश है जहाँ पर भारतीय लोगो को जाने के लिए किसी भी प्रकार के visa या पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं पडती है जैसे की - भूटान, नेपाल और कई ऐसे देश है जहाँ पर हम भारतीय बिना किसी वीजा के सिर्फ पासपोर्ट ही वहां पर जा सकते है 

तो चलिए अब जान लेते है की वीसा की कितने प्रकार का होता है 

Visa कितने प्रकार का होता है? (Different Type of Visa )

ट्रेवल के उद्देश्य के आधार पर वीजा विभिन्न प्रकार के होते है और नीचे आपको वीजा के कुछ कॉमन प्रकार के बारे में जानकारी दी गई है |

Tourist visa - इसकी आवश्यकता तब पडती है जब आप किसी देश में मनोरंजन के लिए जाना चाहते है या फिर वहां के पर्यटन स्थलों का मुआयना करना चाहते है या फिर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदार से मिलने जाना चाहते है तब आपको टूरिस्ट वीजा की आवश्यकता पडती है 

Student Visa - यह वीजा सिर्फ स्टूडेंट्स को ही मुहैया कराया जाता है अगर वह किसी बाहर के देश (विदेश ) पढ़ने के लिए जाना चाहते है अपने देखा होगा की वहुत से लोग पढ़ने के लिए इंडिया से अमेरिका या यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन ) जाते है वह सभी स्टूडेंट वीजा पर ही जाते है 

Employment visa - इस वीजा की आवश्यकता आपको तब पडती है जब विदेश में काम करना चाहते है आप विदेश जाकर किसी भी प्रकार का रोजगार का काम करना चाहते है तो आपको एम्प्लॉयमेंट वीजा लेना बहुत जरुरी है अगर विदेश में बिना एम्प्लॉयमेंट वीजा के काम करते पाए जाते है तो आपको जुर्माना, सजा या फिर आपके देश भेज दिया जाता है|

Business Visa - इसकी आवश्यकता आपको तब पडती है जब आप किसी देश में व्यवसाय /व्यपार करना चाहते है तो, यह आपको कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 10 साल की समय अवधि के लिए दिया जाता है इसको लेने के लिए आपको उस देश की एम्बेसी को अपने व्यापार से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देनी पडती है 

Medical Visa - इसकी आवश्यकता आपको तब पडती है जब विदेश में जाकर किसी प्रतिष्ठित हॉस्पिटल से आपकी बीमारी का इलाज करवाना चाहते है 

Emergency Visa - इसकी जरुरत आपको तब पडती है जब आपके कोई रिलेटिव, पेरेंट्स childrens को हेल्थ, एक्सीडेंट या डेथ जैसी सिचुएशन हो जाती है या फिर अन्य कोई इमरजेंसी सिचुएशन में आपको इसकी जरुरत पडती है 

अभी अपने वीजा के कुछ कॉमन प्रकार के बारे जाना, तो चलिए अब जान लेते है की आप वीजा के लिए अप्लाई कैसे करें |

Visa लिए कैसे अप्लाई करें ?(How to apply for visa in india )

वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ बाते है जिनका ध्यान आपको वीजा के लिए अप्लाई करने से पहले आपको पता होना चाहिए, जैसे की वीजा को अप्लाई करने से पहले आपको पास पासपोर्ट होना बेहद आवश्यक है 

Note : visa बनबाते समय आप जो फीस जमा करते है वह no-refundable होती है अगर आप अपना visa cancle करते है या फिर आपका वीजा reject भी हो जाता है तब भी आपको आपके पैसे वापस नहीं किए जाएँगे |

अगर आप visa के लिए अप्लाई कर रहे है और अपने इससे पहले कभी इसके लिए अप्लाई नहीं किया है to आपको हम सलाह देंगे की आप किसी travel agent या ट्रेवल एजेन्सी की सहायता ले इससे आपके वीजा रिजेक्शन की झंझट नहीं होती है और आपके जो भी जरुरी डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है सभी आपको एजेंसी बताती है की कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत है 

चलिए अब जान लेते है की आप मैनुअली वीजा कैसे बनबा सकते है 

आप इसके लिए आवेदन ऑनलइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से कर सकते है तो ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे फॉर्म भर सकते है और आपको फीस भी कटवानी पडती है 

इसके बाद आपको जिस भी देश के लिए वीजा अप्लाई किया है उस देश की एम्बेसी जाना पड़ता है और वहां पर अपने सभी important डॉक्यूमेंट जैसे की -

  • Current passport 
  • Passport size photo
  • Payment receipt of visa fees  
  • Interview 

आपको visa कन्फर्म होने के लिए आपको एक interview देना होता है जो उस देश के country के agent लेते है जिस देश के लिए वीजा के लिए अप्लाई किया है 

इसके बाद ही आपका वीजा एप्रूव्ड या रिजेक्ट होता है और वीजा एप्रूव्ड होने के बाद कुछ दिन या एक महीना भी लग सकता है आपका वीजा process होने में |

तो आपको अगर इतना सब झंझट में नहीं पड़ना है तो आप ट्रेवल एजेंसी की हेल्प लीजिये और इसके बदले आपको कुछ fees देनी होती है 

Conclusion - 

मुझे उम्मीद है की आपको आज की इस पोस्ट में शेयर की गई आज की यह जानकारी बेहद पसंद आयी होंगी, अगर आपके इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ प्रश्न है तो आप उन्हें कमेंट कर पूछ सकते है | धन्यवाद!

Post a Comment

Previous Post Next Post