Php kya hai. php ka full form kya hai. Php meaning in hindi.
Php kya hai
Hello नमस्कार स्वागत है आप सभी का आज के इस न्यू फ्रेश आर्टिकल में, आज के इस पोस्ट में हम php के बारे में जानेंगे की, php क्या है (what is php in hindi). Php का फुल फॉर्म क्या है (full form of php).और php में ऐसी क्या खाश बात है की आपको php सीखनी चाहिए, तो आप बने रहिए हमारे साथ आज की is पोस्ट में हम php के बारे विस्तार में जानेंगे हिंदी में!

Php full form kya hai? 

Php का पूरा नाम php hypertext preprocessor
(PHP हाइपरटेक्स्ट प्रेप्रोसेस्सोर )है

What should you already know 

अगर आप php सीखने जा रहे है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की आपको php सीखने से पहले आपको कुछ basic प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिनका नॉलेज आपको होना चाहिए तभी आप php को सीख सकते है और वह तीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज निम्नलिखित है 
  • Html (hypertext markup language)
  • Css cascading stylesheets 
  • Javascript 
ये वह तीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिनका आपको नॉलेज होना चाहिए अगर आप php सीखना चाहते है बिना इनके नॉलेज के आप php को नहीं सीख सकते है अगर आपको यह तीन लैंग्वेज का बेसिक नॉलेज भी है तब भी आप php को सीख सकते है 


Php क्या है (what is php? )

Php एक सर्वर साइट स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जो की सिर्फ सर्वर पर ही चलती है php का full form php hypertext preprocessor है और php को Rasmus lerdorf ने 1994 में create किया था php open source स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है php एक फ्री है आपको php की साइट से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है 

Php का उपयोग डायनामिक वेबसाइट का निर्माण करने के लिए किया जाता है और php का उपयोग केवल webdevlopement के क्षेत्र में किया जाता है 

Php फ़ाइल 

  1. Php की फ़ाइल का एक्सटैंशन .Php है 
  2. Php फ़ाइल text, html, javascript, css और php code को contain कर सकती है 
  3. Php code सर्वर पर excute हो जाता है और ब्राउज़र में plain html की तरह दिखाई देता है 

Why use php? Php क्यों उपयोग किया जाता है 

Php का उपयोग webdevlopement एवं अन्य क्षेत्र में किया जाता है क्योंकि php वेरियस प्लेटफार्म को सपोर्ट करती है (जैसे linux, windows, unix, mac os x, इत्यादि ) php लगभग सभी सर्वर के साथ use की जाती है (apache, iis), php की हेल्प से आप बड़े बड़े डेटाबेस को हैंडल कर सकते है php फ्री है और php को उपयोग करने के लिए इतने कारण काफ़ी है 

What can php do? Php की मदद से क्या क्या कर सकते है? 

Php डायनामिक तरीके से web page कंटेंट को generate कर सकते है, php की हेल्प से सर्वर पर फ़ाइल बना सकते है रीड, write, एडिट, डिलीट, open, क्लोज कर सकते है, php से form के डाटा को जमा कर सकते है, php डेटाबेस में डाटा जोड़ और हटा सकती है php यूजर एक्सेस को कंट्रोल किया जा सकता है और डाटा को एन्क्रिप्ट भी किया जा सकता है php की हेल्प से आप html के उपयोग तक ही सीमित नहीं है इसके हेल्प से images, pdf, फ़ाइल के साथ ही आप फ़्लैश फिल्मों को भी संशोधित कर सकते है और किसी भी text का आउटपुट ले सकते है जैसे xhtml या xml.

Php version List

Version
Year
PHP 1.0
1995
PHP 2.0
1997
PHP 3.0
1998
PHP 4.0
2000
PHP 5.0
2004
PHP 7.0
2015


Php version 7

Php 7 लेटेस्ट version है php का और यह अभी तक का स्टेबल version चलिए देखते है की php के is version में ऐसी क्या खाश बात है
  • Php का यह version बहुत ही अधिक गतिशील है अपने पिछले प्रसिद्ध php version 5.6 की अपेक्षा
  • Php 7 को एरर को हैंडल करने के लिए इम्प्रूव किया गया है 
  • Php 7 का यह version न्यू ऑपरेटर को सपोर्ट करता है 

Why PHP is an amazing and popular language!
PHP एक बहुत पावरफुल programming लैंग्वेज है क्योंकि वर्ल्ड का सबसे पावरफुल और पॉपुलर ब्लॉग्गिंग का management सिस्टम  wordpress (CMS) php से  ही बनाया गया है

Php की पावर का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है की वर्ल्ड की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क की साइट फेसबुक को हैंडल और चलाने के लिए php काफ़ी है

Php version को release ही नहीं किया गया 


Post a Comment

Previous Post Next Post