Motherboard and it's components |
What is motherboard in hindi. PCI से जुडी पूरी जानकारी!
Motherboard कंप्यूटर का में का मुख्य भाग होता है फिर भी लोग जब computer को लेने जाते है तो motherboard के बारे बुल्कुल ध्यान नहीं देते, तो वे सिर्फ cpu (central processing unit) प्रोसेसर और ram, graphics और मॉनिटर की तरफ ही ज्यादा ध्यान देते है और इनको motherboard की तुलना में ज्यादा तबज्ज्जू दि जाती है इसी लिए हम आपको आज के इस पोस्ट में motherboard से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले है जैसे की motherboard क्या होता है? और motherboard के मुख्य पार्ट्स के बारे में डिटेल्स में जानेंगे
अगर आप टेक्नोलॉजी और computer से जुडी जानकारी में रूचि रखते है तो आज की यह पोस्ट सुरु से लेकर लास्ट तक पढ़िए मुझे उम्मीद है की आज इस पोस्ट में दि गई जानकारी आपको जरूर पसंद आएगी!
Motherboard क्या है? (what is motherboard in hindi)?
Motherboard को हम (printed circuit board) भी कहते है motherboard computer का important पार्ट होता है जिसमे हमारे computer के सभी hardware और components connected रहते है जैसे की ram, cpu, mouse, keyboard,और कई छोटे छोटे कम्पोनेंट्स जो की computer के motherboard में पहले से ही inbuilt होते है और इन सभी के कनेक्शन की वजह से ही हमारा computer work करता है
Motherboard printed circuit board का बना हुआ होता है और motherboard में बहुत सारे components होते है लेकिन हम सिर्फ motherboard के कुछ important पार्ट्स की बात करने वाले है जिनके बारे में आपको बता होना जरुरी है
Important Components of Motherboard
Motherboard में बहुत से ऐसे छोटे छोटे कम्पोनेंट्स होते है जिनके बारे में जानना बेहद जरुरी है मैंने ऊपर आपको motherboard का एक दिए लगाया हुआ आप उसमे देख कर नीचे बताये गए सभी कम्पोनेंट्स के बारे में समझना है
1. ATX (Advance Technology Extende) Power Connector -
Motherboar ATX component |
Atx power connector हमारे motherboard में दो पाए जाते है जिसमे से एक atx power connector 4पिन का होता है दूसरा atx power connector 20/24 पिन का होता है इनका काम हमारे motherboard में करंट सप्लाई का होता है और इसमें 12 वोल्ट का करंट होता है जो हमारे motherboard के सभी छोटे-छोटे कम्पोनेंट्स जैसे की कपैसिटर्स को power सप्लाई करने का काम हमारा 4पिन का atx connector करता है और बाकि कम्पोनेंट्स जैसे ram, cpu, और कई अन्य components को power सप्लाई करने का काम 20या 24 पिन वाले atx connector का होता है
2. PCI(Perypheral Components interconnector)-
Motherboard pci sloat component |
Motherboard के जरुरी components में से एक PCI (Perypheral Components Interconnector) पोर्ट्स है जिनका उपयोग हम अपने motherboard में अलग से graphics card या ऑडियो card या फिर Lan card लगाने के लिए करते है
3. CMOS (Complementry Metal Oxide Semiconductor) sloat -
Motherboard CMOS sloat |
Motherboard का अगला में पार्ट CMOS sloat होता है जिसमे हम cmos bettary को लगाते है यह bettary हमारे computer के data को सेव करके रखती है की हमारे computer का time और डेट, अगर आप के computer का डेट and time बार बार खराब हो जाता है तो आप cmos bettary को चेंज करके इस प्रॉब्लम को सोल्व कर सकते है
4. SATA (Serial Advanced Technology Attachment) POARTS -
Motherboard SATA Sloat |
Sata(Seriel Advanced Technology Attachment) motherboard में 4 पोर्ट्स होते है है जिसमे हम अपने computer के कुछ महत्पूर्ण components को attach करते है जैसे की - harddisk, dvd राइटर को इन पोर्ट्स में कनेक्ट करके रखते है
5. RAM (Random Access Memory) Sloat -
Ram sloat |
RAM के दो sloat motherboard में होते है पहले के पुराने में ddr के sloat होते थे परन्तु अब के motherboard में ddr3 या ddr4 के sloat आते है जिसमे हम अपने RAM को Install कर सकते है
6. IDE (Intigrated Drive Electronic) Ports-
Ide ports |
हमारे motherboard के जो IDE ports होते है इनका उपयोग sata की तरह ही है क्योंकि यह पुराने मॉडल हो गए इसी लिए हम इनके बदले में SATA पोर्ट्स का यूज़ करते है पहले हम इनका उपयोग फ्लॉपी के लिए करते थे
7. CPU Socket -
Cpu socket का उपयोग motherboard में cpu या फिर आम भाषा में कहें तो प्रोसेसर को install करने के लिए करते है cpu अलग अलग तरह के होते है जैसे आपने intel के processor के बारे में सुना होगा, i3, i5, i7, i9 कुछ इस प्रकार के नाम से intel के processor आते है और cpu का full form central processing unit होता है
8. Southbridge ic -
Southbridge ic motherboard का एक पार्ट है जिसका काम basically SATA कनेक्टर, pci ports, ide ports, usb ports, Cmos bettary इन सभी के कंट्रोलिंग का काम southbridge ic करति है
इसके बाद जो पार्ट्स जैसे की usb पोर्ट्स और कीबोर्ड्स या mouse, मॉनिटर या lan पोर्ट्स इन सभी के बारे में आपको पता ही होगा, बैसे भी यह कुछ बेसिक से पार्ट्स जिन्हे आप अगर computer उपयोग करते है तो जानते होंगे,
Type Of motherboards
- AT
- ATX
- Mini ATX
- Micro ATX
- Flex ATX
- LPX
- NLX
Conclusion
तो मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गई आज की यह जानकारी आपको पसंद आयी होंगी यदि आपको पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिये धन्यवाद!
Post a Comment