Google Adsense kya hai janiye hindi me.  adsence se paise kamane ke sabhi tariko ki jankari hindi me.  Google Adsense kaise kam karta hai.  Adsence se judi sabhi jankari Hindi me.
Adsence kya hai 

Google adsence क्या है जानिए हिंदी में!

आप youtube वीडियो देखते है और google पर article पढ़ते है पर क्या आपने कभी ध्यान दिया की लोग क्योंकि अपना time ख़राब करके रोज youtube पर वीडियो डालते है और क्योंकि रोज अपनी वेबसाइट पर article लिखते इससे उन्हें क्या फायदा है शायद आपने इस बात पर ध्यान दिया और इसी बात का सबाल करते समय आपने google adsence का जरूर सुना होगा इसी लिए आप इस article को पढ़ रहे है की आखिर ये google adsence क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है!

आप आज के इस article को पढ़ते रहिए और आज हम आपको google adsence से जुडी पूरी जानकारी देने वाले है वह आपकी अपनी सरल भाषा हिंदी में!

Google adsence क्या है? (What is Google Adsense in hindi)

Google adsence गूगल कंपनी का प्रोडक्ट है जिसे गूगल ने आज से 16 साल पहले सन 2003 में शुरू किया था और आज यह लाखो करोडों लोगो के जीवन की कमाई का साधन बन चूका है 

गूगल adsence के मदद से आप website या फिर youtube चैनल पर advertisement करती है और यह आपके website या youtube चैनल पर दिख रहे ads के कमाई का पूरा कच्चा चिठ्ठा गूगल adsence में होता है 

अगर आपके पास एक वेबसाइट है या फिर यूट्यूब पर चैंनल है तो आपको इन्हे monetize करने लिए पहले आपको इन्हे adsence से लिंक करना पड़ता है फिर adsence की टीम आपके चैनल या फिर वेबसाइट कों रिव्यु करती है उस टीम के द्वारा एप्रूव्ड होनी के बाद ही आप अपने चैनल या वेबसाइट पर adsence के ads को place कर सकते है 


Adsence कैसे कम करता है?(How adsence does works)

अब हम जानेंगे की adsence में एअर्निंग कैसे होती है और adsence पैसे कैसे banks में आते है इन सभी को थोड़ा detail में और थोड़ा संक्षिप्त में जानेंगे!

जब आपकी साइट या यूट्यूब चैनल एक बार एप्रूव्ड हो जाता है तो इसके बाद आपको adsence के ads का code दिया जाता है जिसे आप अपने वेबसाइट में जहाँ जहाँ चाहे लगा सकते है और यूट्यूब वीडियो में आप यूट्यूब studio से ही ads को place कर सकते है 

इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके वेबसाइट पर article पड़ने आते है या फिर यूट्यूब की वीडियो watch करते है तब उस समय जब ads आते है जिसे अगर कोई देखता है तो इसे impression में गिना जाता है और जब वह ads पर क्लिक करता है तो इन दोनों ही पर आपको adsence पैसे देता है और यह सभी impression और ads गूगल adsence के dashboard में काउंट होते है चलिए अब जान लेते है impression और क्लिक system क्या है 

Click and CPC क्या है - 

जब कोई यूजर आपके ads पर click करता है तो उस click पर कितना पैसा मिलना है ये डिपेंड करता है cpc - Click Par Cost वह ads कितनी थी जैसे अगर उस समय cpc 1$ की थी तो आपको उस click का 1$ मिलेगा 

Impression and RPM क्या है - 

जब कोई यूजर आपके ads को व्यू करता है तो वह व्यू impression के रूप में काउंट होता है और उस एक impression पर आपको कितना पैसे मिलना यह डिपेंड करता है की उस समय कितना RPM चल रहा था 

जब आपके adsence account की एअर्निंग 10$ हो जाती है तो adsence आपके एड्रेस पर एक pin - personal आइडेंटिटी नंबर भेजता है जिसे आपको वेरीफाई करना पड़ता है इसके बाद जब आपके account की एअर्निंग 100$हो जाते है उसके बाद आपके banks aackunt में आपकी एअर्निंग send कर दि जाती है 
<
अगर आप आपके ads पर click करते है तो आपका एडसेंस अकाउंट बंद भी किया जा सकता है और एक व्यक्ति केबल एक ही एडसेंस अकाउंट बना सकता है 


Conclusion - 

उम्मीद है की आपको आज की हमारे द्वारा शेयर की गई जानकारी पसंद आयी होंगी अगर आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें!

Post a Comment

Previous Post Next Post