what is Domain name in hindi, Domain name kya hai in hindi, Domain name in hindi
Domain name kya hai 

डोमेन नाम क्या हैं और कैसे काम करता हैं अगर आप बेगिनर हैं तो अपने जरूर सुना होगा, की आपको एक वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नाम की जरुरत पडती हैं 
बहुत सारे बेगिनर्स इसी बात में कंफ्यूज हो जाते हैं की डोमेन नाम क्या हैं वेब होस्टिंग क्या हैं वेबसाइट क्या हैं आप सभी को यह सभी बाते बहुत ही टेक्निकल सी लगने लगती हैं 

तो इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको डोमेन और डोमेन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं यह वह टॉपिक्स जिनके बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं !

डोमेन नाम क्या हैं? (What is a Domain Name?)

Domain name किसी भी वेबसाइट का एड्रेस होता हैं जिसे आप broswer के url bar में डालकर उस वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं अगर साधारण और सरल शब्दों में कहूं तो अगर एक वेबसाइट घर हैं तो डोमेन नाम उसका एड्रेस होता हैं |जैसे की यह इस साइट का डोमेन name हैं -

https://www.hindivstech.xyz

Internet में बहुत सारे कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से ग्लोबली एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और यह बहुत बड़े पैमाने में कनेक्टेड कंप्यूटर का नेटवर्क हैं जो एक दूसरे जुड़े हुए हैं और आपस में डाटा कम्युनिकेशन कर सकते हैं |

अब अगर हमें internet से जुड़े सभी कंप्यूटर का पता लगाने के लिए इन्हे एक यूनिक ip address प्रोवाइड किया जाता हैं और यह ip address कुछ numbers की सीरीज होती हैं जो की कुछ इस तरह की दिखती हैं -

55.267.768.2

एक ip address कुछ इस तरह का दिखाई देता हैं और जिसे याद करना बेहद कठिन होता हैं सोचिये अगर आपको जिन वेबसाइट को आप उनके डोमेन नाम से विजिट करते हैं उन्हें इन ip address को याद करके विजिट करना पड़ता तो कितना कठिन होता हैं 

Also Read : What is Ip Address in hindi?

तो इसी समस्या को सुलझाने के लिए डोमेन नाम का invention किया गया हैं और अब आपको किसी भी वेबसाइट को विजिट करने के लिए उसके लम्बे चौड़े नंबर को डालने की जरुरत नहीं हैं आप डोमेन नाम को डालकर उस वेबसाइट को विजिट काट सकते हैं 

मुझे पता हैं की अभी भी बहुत से लोगो को अभी भी कुछ डाउट होंगे तो चलिए, इस example के जरिए इन डाउट को क्लियर करते हैं 

मान लीजिये की आपका जो मोबाइल नंबर हैं वह डोमेन नाम हैं और जो वेबसाइट हैं वह मोबाइल फ़ोन हैं परन्तु जरा सोचिये इस दुनिया में कितनी सारे मोबाइल नंबर (डोमेन नाम ) होंगे, सभी याद रखना तो संभव नहीं तो इसीलिए आप अपने कुछ जान पहचान के नंबर को उनके नाम के साथ save करके रख लेते हैं 

ठीक उसी तरह से ये जो आईपी एड्रेस हैं डिफरेंट डिफरेंट कम्प्यूटर्स की जिनमे वह पर्टिकुलर साइट्स स्टोर हैं उन आईपी एड्रेस को हम एक नाम के साथ map कर देते हैं क्योंकि हम नंबर को याद नहीं रख सकते परन्तु हम नाम को आसानी से याद कर सकते हैं 

डोमेन नाम कैसे काम करते हैं? (how does domain names works? )

अब आपके मन एक सबाल उठ रहा होगा की domain name कैसे काम करता हैं इसे समझने के लिए चलिए देखते हैं जब आप वेबसाइट url को browser के search bar में डालते हैं तब क्या होता हैं 

जब आप url को search bar में डालकर सर्च करते हैं तो आपकी रिक्वेस्ट सबसे पहले dns को पहुँचती हैं और dns server आपको उस डोमेन नाम पर map की गई आईपी एड्रेस खोजकर देता हैं इसके बाद आपका कंप्यूटर से दुबारा उस ip address पर रिक्वेस्ट भेजता हैं और उस ip address से जुड़े server पर उपस्थित वेबसाइट ओपन हो जाती हैं 

डोमेन नाम कितने प्रकार के होते हैं? (Different Types Of Domain Name? )

Domain name वहुत सारी extainsion के साथ उपलब्ध हैं परन्तु जो सबसे ज्यादा फेमस और पॉपुलर हैं वह हैं 
.com, यहाँ पर और भी अन्य extainsion उपलब्ध हैं जैसे की. Net, .Org, .io इत्यादि ! तो चलिए देखते हैं domain name के अलग अलग प्रकारो को |

Top Level Domain -TLD 

टॉप लेबल डोमेन और TLD बहुत ही सामान्य डोमेन एक्सटेंशन्स हैं जिनको डोमेन नाम सिस्टम में सबसे टॉप पर लिस्टेड किया जाता हैं 

सौ से भी ज्यादा TLD डोमेन की एक्सटेंसन उपलब्ध हैं परन्तु सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले tld डोमेन एक्सटैंशन .Com, .org, .net,.io इत्यादि हैं और इन्ही को सर्वाधिक उपयोग किया जाता हैं 


Country Code Top Level Domain - ccTLD 

ccTLD domain names country स्पेसिफिक होते हैं जिनका end country code एक्सटैंशन के साथ होता हैं जैसे की india का country एक्सटैंशन नाम .in हैं 

Sponsored Top level domain - sTLD

स्पॉन्सर्ड टॉप लेवल डोमेन नाम या sTLD यह टॉप लेवल डोमेन की वह category हैं जो की एक स्पेसिफिक कम्युनिटी को रिप्रेजेंट करती हैं जैसे की अगर .org को organization के लिए और .gov गवर्नमेंट वेबसाइट के लिए और इस तरह के डोमेन को स्पॉन्सर्ड टॉप लेवल डोमेन कहते हैं 


 Who is responsible for domain names? 

Internet Corporation for Assigned Names and number (ICANN) वह आर्गेनाइजेशन हैं जो की इस डोमेन नाम सिस्टम को मैनेज करती हैं यह एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन हैं जो की डोमेंन नाम के लिए policies को बनाती हैं और उन्हें इम्प्लीमेंट करती हैं 

ICANN डोमेन नाम रजिस्टरार कंपनी को परमिशन देता हैं डोमेन को बेचने की, और यह सभी कंपनी को डोमेन नाम रजिस्ट्री में चेंज करने की परमिशन देता हैं 

एक डोमेन नाम रजिस्ट्रार कंपनी डोमेन को sell करती हैं और इनके रिकॉर्ड को मैनेज करके रखती हैं और रिन्यूअल एवं उन्हें एक डोमेन रजिस्ट्रार से दूसरे को ट्रांसफर भी कर सकता हैं कुछ डोमेन रजिस्ट्रार कंपनियों के नाम जैसे की - Godaddy, Namecheap, Bigrock आदि |

How to buy a domain name? 

अगर आप एक domain खरीदना चाहते हैं तो आपको domain name को किसी भी डोमेन रजिस्ट्रार कंपनी से खरीद सकते हैं और आप यूनिक डोमेन ही खरीद सकते हैं और डोमेन name की कीमत उनकी एक्सटैंशन पर आधारित होती हैं

और आप Godaddy, Namecheap और bigrock जैसी विश्वसनीय कंपनियों से डोमेन नाम खरीद सकते हैं


What is subdomain name? 

Subdomain name मैन डोमेन नाम का चाइल्ड डोमेन नाम होता हैं जैसे की www.hindivstech.xyz का सब्डोमैन नाम jokes.hindivstech.xyz हैं

आप आपके द्वारा रजिस्टर किए गए डोमेन नाम के कितने भी subdomain बना सकते हैं

Conclusion - 

मुझे उम्मीद हैं की आपकप हमारी आज की यह पोस्ट में शेयर की गई जानकारी पसंद आयी होंगी, यदि आपको इसी तरह की जानकारी प्राप्त करना हैं तो हमारे साथ बने रहिए | धन्यवाद!

Post a Comment

Previous Post Next Post