What is up address in hindi. Ip address full information explained in hindi. Ip address kitne prakar ke hote hai. Ipv4 and ipv6 kya hai.
Ip address in hindi
आईपी एड्रेस क्या हैं (what is ip address in hindi) आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं और अगर आप ip से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसे ध्यान से पूरा पढ़िए !

आज के समय में जो भी डिवाइस एक नेटवर्क से कनेक्ट होकर इंटरनेट से कनेक्ट हो सकता हैं चाहे वह राऊटर, modem, mobile, desktop, laptop ही क्यों ना हो जो भी नेटवर्क से कनेक्ट हो सकता हैं 

सभी को एक यूनिक आइडेंटिफायर नंबर असाइन किया जाता हैं जिसे ip (internet protocol ) address कहा जाता हैं इससे पहले की हम ip एड्रेस के बारे में गहराई से जाने, उससे पहले यह जान लीजिए की हम आज के इस पोस्ट में ip से जुड़े किन किन विषयों पर चर्चा करने वाले हैं 

आईपी एड्रेस क्या हैं? (What is IP Address in hindi )

IP address का पूरा नाम internet protocol Address हैं और एक नेटवर्क कनेक्शन जरिए, internet से जुड़े सभी डिवाइसेस को एक यूनिक आइडेंटीफायर नंबर प्रोवाइड किया जाता हैं जिसे हम आईपी एड्रेस (IP Address)कहते हैं 

Ip address मतलब की internet protocol address और ip जो वह इंटरनेट के माध्यम से एक डिवाइस दूसरे डिवाइस के साथ कम्यूनिकेट करने और डाटा ट्रांसफर करने की कुछ नियम वा शर्ते हैं जिसे हम इंटरनेट प्रोटोकॉल कहते हैं 

आई पी एड्रेस को हम एक किसी भी पर्टिकुलर कंप्यूटर या कोई भी ऐसा डिवाइस जो की इंटरनेट से कनेक्ट हो सकता हैं एड्रेस समझ सकते हैं क्योंकि इस दुनिया में कितने सारे कंप्यूटर laptop और मोबाइल हैं और मान लीजिए आपको किसी शहर में आपके दोस्त के घर में कुछ send करना हैं और उसका सत्या हैं 

तो उस शहर में सत्या नाम के लोग तो कितने भी हो सकते हैं तो आपको पोस्ट वालों को उसके घर का प्रॉपर एड्रेस देना पड़ता हैं उसी प्रकार ip एड्रेस हमारे कंप्यूटर का एड्रेस होता हैं जिसमे हमारे कंप्यूटर की समस्त जानकारी होती हैं और लोकेशन भी होती हैं और ip एड्रेस हमेशा यूनिक होते हैं 

अब आपके मन में एक सबाल उठ रहा होगा, की इतनी सारी यूनिक आईपी एड्रेस प्रोवाइड कौन करता हैं विश्व की जितनी भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां हैं (jio आईडिया airtel) सभी isp कंपनी को IANA एक ऑथरिटी हैं जो की इन सभी isp (internet service provider) कंपनी को यह आईपी एड्रेस प्रोवाइड करती हैं 

मैक एड्रेस क्या हैं (what is Mac Address in hindi)

आई पी एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं? 

आईपी दो तरह के होते हैं IPv4 और IPv6 वैसे यह इसके दो version हैं जो की इस समय चल रहे हैं और हम इन्हे इसके प्रकार भी समझ सकते हैं क्योंकि यह दोनों थोड़े से एक दूसरे से भिन्न -भिन्न हैं वह कैसे चलिए देखते हैं 

  • IPv4 
  • IPv6

 IPv4   - यह आईपी का पहला version हैं और जो की 32 bit या 4 bytes का होता हैं और जो की एक डेसीमल संख्या हैं और यह इस version की आईपी एड्रेस कुछ इस प्रकार की होती हैं जैसे की यह एक आईपी एड्रेस हैं 

IPv4 - 215.16.171.1

चूँकि IPv4 की मैक्सिमम वैल्यू 32 bit हैं 232 जिसका मतलब हैं की इससे सिर्फ हम 4 बिलियन के आस पास ही यूनिक आईपी एड्रेस बना पाए थे और यह 1980 के समय के हिसाब से बिलकुल पर्याप्त थी क्योंकि उस ज़माने में बहुत कम लोग ही इंटरनेट का उसे करते थे या जानते थे परन्तु फिर भी उस समय के वैज्ञानिकों ने यह अनुमान लगा लिया था की भविष्य में इंटरनेट ka उसे कितनी तेजी से बढ़ेगा और यह आईपीएल एड्रेस पर्याप्त नहीं रहेंगे और इसी कारण से उन्होंने आईपीएल के नए version IPv6 को luanch किया था 

 IPv6 - यह आईपी का नया version हैं और इसे लाने के पीछे उद्देश्य ipv4 के अंदर सिर्फ जो 4 बिलियन यूनिक address ही बनाए जा सकते थे परन्तु ipv6 128 bits का होता हैं और यह hexdecimal के फॉर्म में होता हैं और इसमें अंक और करैक्टर दोनों होते हैं और इसमें हम अनलिमिटेड यूनिक आईपी address create कर सकते हैं जिससे लाभ आईपी की कमी नहीं होंगी 

IPv6 - 2409:4043:78e:af9::2297:c0a0

डायनामिक आईपी क्या हैं? 

डायनामिक से हमारा तात्पर्य हैं की डायनामिक आईपी एक ऐसी आईपी होती हैं जो हर बार बदलती रहती हैं जैसे की आपकी id अभी A हैं परन्तु जब आप अपना मोबाइल का डाटा OFF कर देंगे, तो वह ISP प्रोवाइडर आपकी आईपी किसी और को असाइन कर देंगे, और जब आप दुबारा इंटरनेट चालू करेंगे तो आपको किसी और की ID असाइन करदेंगे और इस प्रकार की आईपी को हम डायनामिक आईपीएल कहते हैं 

स्टेटिक आईपी क्या हैं?

स्टेटिक आईपी आपको खरीदनी पडती हैं जो थोड़ी महँगी मिलती हैं परन्तु यह हर बदलती नहीं हैं एक जो आईपी आपको असाइन करदी जाती हैं फिर वह आपके पास ही रहती हैं चाहे आप कितने भी बार डाटा को on और off कीजिए !

आईपी का पता कैसे लगाए 

अगर आप अपनी id का पता लगाना चाहते हैं तो आप आईपी का पता तो तरह से लगा सकते हैं चलिए हम आपको दोनों तरीके बताते हैं 

पहले तरीके में आप अपनी आईपी का पता आप cmd के जरिए पता लगा सकते हैं आपको अपने cmd को ओपन करके उसमे नीचे दि गई command को हिट करना हैं 

Cmd Command- ipconfig

और दूसरे तरीके में आप अपनी आईपी का पता आप apne broswer में what is my ip टाइप करके search करेंगे तो आपको आपकी ip टॉप पर show हो जाएगी कुछ इस तरह से -



Post a Comment

Previous Post Next Post