what is https in Hindi, how does https works, full form of https
What is https in hindi

Https क्या हैं और http और https में क्या अंतर हैं और इनका फुल फॉर्म क्या हैं और https क्यों जरुरी हैं अगर आप एक कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी हैं तो आपको https के बारे में जरूर पता होना चाहिए और एक अच्छे और जागरूक internet उपभोक्ता होनी के नाते सभी लोगो पता होना चाहिए की https क्या हैं तो इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको https के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं तो बने रहिए हमारे साथ और आर्टिकल को पूरा पढ़िए-

Https क्या हैं? (What is https in hindi?)

Https का फुल फॉर्म हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सिक्योर (hypertext transfer protocol secure) हैं https एक internet पर डाटा ट्रांसफर की एक प्रोटोकॉल हैं जिस भी वेबसाइट के url में http के स्थान पर https होता हैं मतलब यह हैं की ऐसी वेबसाइट सिक्योर होती हैं 

शायद अभी आपको कुछ खाश समझ ना आ रहा होगा, तो चलिए पहले जान लेते हैं की https काम कैसे करता हैं जिसके बाद आपको समझ आएगा की https आखिर हैं क्या और क्यों जरूरी हैं और इसे क्यों उपयोग किया जाता हैं 



Https काम कैसे करती हैं? (How does https works? )

Internet का उपयोग तो सभी करते हैं परन्तु बहुत कम और rare people होते हैं जो की कुछ बातों को ध्यान करते हैं जैसे की आपने देखा होगा किसी-किसी का url http से प्रारम्भ होता हैं 

जैसे - http://www.example.in

तो वही कुछ वेबसाइट का url (यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर) https के साथ शुरू होता हैं 

जैसे - https://www.example.in

ऐसा क्यों होता हैं यहाँ पर जो https में जो s वह सिक्योर मतलब की आप जिस वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं और जो http वाली वेबसाइट होती हैं वह असुरक्षित या फिर unsecure होती हैं 

हम जो भी internet पर वेबसाइट को विजिट करते हैं वह सभी किसी प्रोग्रामिंग language से बानी होती हैं और वेबसाइट को बनाने में html का उपयोग किया जाता हैं और हम जो भी वेबसाइट को browser में जाकर enter करने के बाद ओपन करते हैं वह वेबसाइट basicaly एक html फ़ाइल के रूप में store होती हैं और ये https या http इन्ही वेबसाइट को database से ब्राउज़र तक पहुंचते हैं 

https क्या और कैसे काम करता हैं यह तो जान लिया चलिए अब जान लेते हैं की http क्या हैं और कैसे करता हैं 

http क्या हैं (what is http in hindi)

http का फुल फॉर्म hypertext transfer protocol होता हैं और जिस भी वेबसाइट के url में http होता हैं वह एक असुरक्षित वेबसाइट मानी जाती हैं और इस तरह की वेबसाइट पर आपको कभी अपनी personal और banking इनफार्मेशन या फिर password नहीं डालने चाहिए 

Http और https के बारे में पूरी तरह से समझने के लिए आपको पहले इनके बीच का अंतर पता होना चाहिए तो चलिए पहले हम इनके बीच में क्या अंतर हैं यही जान लेते हैं 

Http vs Https में क्या अंतर हैं? 

Https और http में क्या अंतर हैं हम इसे इनके कार्य प्रणाली के आधार पर जानेंगे तो चलिए इनकी कार्य प्रणाली को एक example के साथ समझते हैं 

मान लीजिए की आपने http://facebook.com को ओपन किया तो इस केस में क्या होता हैं ये जो http हैं वह आपके system और इस facebook के database के बीच एक कनेक्शन तैयार कर देता हैं और facebook चलाने के लिए आपको पहले लॉगिन की आवश्यकता पडती हैं तो जब भी आप अपने id और password डालकर लॉगिन करते हैं तो ye जो भी लॉगिन के id और password जब आपके system से facebook के database के लिए जा रहे होते हैं तो ये बिलकुल प्लान टेक्स्ट के फॉर्म में होते हैं और अगर कोई हैकर चाहे तो आपके internet आपके in id और और password को बीच में ही पढ़ सकता हैं क्योंकि ये प्लान टेक्स्ट के फॉर्म में होते हैं 

और अगर आप वही ये सभी डिटेल्स https - https://www.facebook.com पर डालेंगे और जो भी कनेक्शन आपके और facebook के डाटा base के बीच बनेगा वह सिक्योर होगा और जो भी डाटा transfer होगा वह encrypted मोड में होगा और कोई हैकर चाह कर भी आपके id और password नहीं पढ़ पायेगा क्योंकि वह encrypted होते हैं जो ह्यूमन नहीं पढ़ सकते हैं 

Facebook का तो सिर्फ एक example था ऐसे ही आप किसी भी online शॉपिंग वेबसाइट पर विजिट करें या किसइस भी वेबसाइट ओर विजिट करें तो पहले ये सुनिश्चित कर ले की वह https से सुरक्षित हो, ताकि आपके द्वारा डाली गई जानकरी गलत हाथों में ना जाए !

frequently Asked question -

What is the main difference between http and https?

Https में जो कनेक्शन बनता है वह सिक्योर होता हैं क्योंकि इस कनेक्शन के दौरान किया जाने वाला डाटा ट्रांसफर ecrypted होते हैं जिसे हम और आप नहीं पढ़ सकते हैं और वही http में जो कनेक्शन बनता हैं उसके दौरान किए जाने वाला डाटा ट्रांसफर पर unsecure होता हैं क्योंकि वह plain text के रूप में होता हैं जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से पढ़ सकता है


Which is better http or https?

Https को सुरक्षित मना जाता हैं और इसमें encrypted डाटा ट्रांसफर होता हैं और http को असुरक्षित मना जाता हैं क्योंकि इसमें जो डाटा ट्रांसफर होता हैं वह plain text के रूप में होता हैं इसलिए https ज्यादा बेहतर हैं अपेक्षाकृत http के !


what is full form of https    

https का फुल फॉर्म hypertext transfer protocol secure होता हैं

What is full form of http? 

Http का full form hypertext transfer protocol हैं

Conclusion - 

उम्मीद हैं की आज की जानकरी आपको पसंद आयी होंगी, तो इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए, और अगर आपके इसलिए post से जुड़े कोई सुझाव या प्रश्न हैं तो आप हमें comment कर सकते हैं 24 hour के अंदर में आपको उसका जबाब दे दिया जाएगा, धन्यवाद ! मिलते हैं नई जानकारी के साथ - जय हिन्द!

Post a Comment

Previous Post Next Post