What is youtube-seo in hindi, youtube seo tips in hindi, how to do seo in hindi
Youtube-seo tips in hindi
YouTube seo course for beginners in hindi  अगर आप एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं या फिर आप एक यूट्यूब चैनल खोलने की सोच रहे हैं तो आप दोनों ही के लिए यह आर्टिकल बेहद महत्पूर्ण होने वाली हैं जिसमे आप यूट्यूब seo की 10 महत्पूर्ण स्टेप्स के बारे जानेंगे और इन्हे अगर आप अपने चैनल में इम्प्लीमेंट करेंगे तो डेफिनेटली आपका चैनल ग्रो करेगा|

अब आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे, जिन्हे seo सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होंगी और बहुत से हमारे भाई ऐसे भी होंगे,जिन्होंने seo के बारे में सुना तो होगा, परन्तु आपने इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया होगा!

जो भी हमारे beginner भाई होते हैं जिन्हे seo की power या seo के बारे जानकारी नहीं होती हैं और वह यूट्यूब पर रेगुलर वीडियो डालते हैं परन्तु फिर भी उनके वीडियो पर व्यू नहीं आते हैं और नहीं सर्च रिजल्ट में दिखाई देती हैं जाहिर सी बात हैं की अगर आपके वीडियो कोई देखेगा, नहीं तो आपके चैनल ग्रो भी नहीं करेगा और आपको इससे कोई benefit भी नहीं मिलेगा!

तो अगर आप अपने चैनल को ग्रो करना चाहते हैं सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको आज की यह यूट्यूब seo गाइड को ध्यान से पढ़ना चाहिए और आप इस गाइड को वीडियो के माध्यम से भी जान सकते हैं 

What is Youtube seo? 

Seo का पूरा नाम search engine optimization हैं, seo एक ऐसी प्रोसेस हैं जिसके जरिए हम किसी भी search engine से आर्गेनिक, फ्री traffice (viewer, visitor) पा सकते हैं 

अगर बात करें यूट्यूब की तो यह world का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला search engine हैं

आप यूट्यूब पर वीडियो तो डालते हैं और seo वह process जिसके जरिए आप search engine को बताते हैं की वह content किस केटेगरी का हैं और search engine की नज़र में लाते हैं क्योंकि यूट्यूब का search engine आपकी वीडियो देखकर पता नहीं लगा सकता हैं की वह किस विषय पर हैं और वैसे भी यूट्यूब पर एक दिन world वाइड लाखो करोडो वीडियो अपलोड होती वह किस किस वीडियो को देखेगा तो इसीलिए हम seo के जरिए, search engine की नज़र में आते हैं और आपने content के विषय में उसे जानकारी देते हैं और search engine उसी seo के आधार पर search रिजल्ट में हमारी वीडियोस को दिखाता (appear) करता हैं 


वैसे भी यूट्यूब की search रिजल्ट में आप seo के जरिए ही अपनी वीडियो को ला सकते हैं क्योंकि compition बढ़ता जा रहा हैं 

Seo tips for youtube video? 

एक youtube video को रैंक करने के लिए और search रिजल्ट में show करवाने के लिए आपको ये 10 सबसे ज्यादा जरुरी स्टेप्स को follow करना होगा, और अगर आप आज की इस video में बताई गई स्टेप्स को follow करेंगे तो बहुत ही जल्द आपको इसका रिजल्ट मिलेगा !

1. Title 

youtube seo की पहली स्टेप में आपको अपनी video के टाइटल को ऑप्टिमाइज करना हैं आपको अपनी video के टाइटल में अपने targeted keyword को जरूर उपयोग करना हैं और आपको अपनी वेबसाइट का टाइटल आकर्षक होना चाहिए 

आप अपनी video को जिस भी keyword पर search रिजल्ट में show करना चाहते हैं उसे अपने टाइटल में जरूर उपयोग करें और आपको अपना title आकर्षक रखना हैं जिसे पढ़ते ही किसी का भी उस video को देखने का मन करें!

2. Description 

दोस्तों यूट्यूब एसइओ का दूसरा मैन factor हैं वीडियो डिस्क्रिप्शन अगर वीडियो को search रिजल्ट में रैंक करना हैं तो बेहद जरुरी हैं की आप अपनी डिस्क्रिप्शन को अच्छे से optimize करें 

बेहद से youtuber डिस्क्रिप्शन को सिर्फ लिंक्स शेयर करने के लिए ही उपयोग करते हैं परन्तु आपको अपने डिस्क्रिप्शन के पहले 180 words में आपको अपने targated keyword को जरूर मेंशन करें, इसके आप चाहे तो अपनी promotional लिंक्स को include कर सकते हैं 

3. Rename video file name - 

आप जो भी वीडियो अपलोड करने वाले हैं उसे rename करके उसमे अपने targated keyword को जरूर इन्वोल्व करें उसमे, इससे क्या होगा की search को पता चलेगा की यह वीडियो जो हैं की इस विषय में हैं और वह उसे search रिजल्ट में अच्छे से पोजीशन दे सके !

4. Tags

जब भी आप वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको title और डिस्क्रिप्शन तो अपने मैन keyword को डालना ही हैं परन्तु आपको tags भी डालने हैं आपको tags की फील्ड में भी अपने keyword को enter करें और अन्य रिलेटेड keyword को भी tags में उसे करें, आपको 5 tags ही उपयोग करना हैं और ध्यान रखिए 

आपको वीडियो के title डिस्क्रिप्शन में उसे किए गए keyword से रिलेटेड ही tags का उपयोग, करे और ज्यादा tags का उसे करने से आपकी वीडियो punished भी हो सकती हैं 

5. Categorize video 

आप जो भी वीडियो को अपलोड करें उसे जरूर categorise करें, इसका फायदा youtube search engine में मिलेगा!

6. Custom thumbnail

Custom thumbnail सबसे ज्यादा महत्पूर्ण हैं seo के नजरिये क्योंकि most of the viewers वीडियो पर क्लिक title पढ़कर नहीं thumbnail को देखकर ही करते हैं क्योंकि अगर आपका content अच्छा और रैंक भी कर रहा परन्तु अगर thumbnail अच्छा और टॉपिक को अच्छे से describe नहीं करेगा तो आपको ज्यादा व्यूज मिलने के ज्यादा चांस होते हैं 

आपको thumbnail images के नाम को भी targated keyword के साथ rename करना चाहिए!

7. Cards

आपको एक youtube वीडियो में 5 पांच cards का उपयोग करने का मौका दिया जाता हैं जिनमे आप लिंक्स, polls, और youtube video, playlist को add कर सकते हैं तो crads का उपयोग जरूर करें !

8. End screen 

Youtube में आपको video के लास्ट में कुछ अन्य videos और चैनल logo को डिस्प्ले करने का मौका दिया जाता हैं तो आपको जरूर end screen में video लगानी चाहिए, शायद वह आपकी और अगली video पर भी क्लिक करें !

9. Use subtitles in youtube video 

Youtube में आपको subtitles को use करने चाहिए क्योंकि ये आपके youtube रैंकिंग में मदद करता हैं !

10. Promote video on social media - 

Video पब्लिश होनी के बाद आपको सभी social media पर शेयर करना चाहिए, ज्यादातर मेरे भाई अपनी video को सिर्फ facebook और व्हाट्सप्प पर शेयर करने के छोड़ देते हैं परन्तु आपको ऐसा नहीं करना हैं और आपको अपनी video को facebook, whatsapp, linkedin, instagram, quora, pinterest और भी social media पर आपको कुछ डिस्क्रिप्शन के साथ लिंक को शेयर करना हैं mostly people डायरेक्ट लिंक को शेयर कर देते हैं परन्तु आपको अपनी video के बारे में कुछ लिखना हैं और उसमे लिंक भी add करनी हैं इस तरीके से ज्यादा क्लिक होनी की सम्भावना बढ़ती हैं 

Conclusion - 

मुझे उम्मीद हैं की आपको हमारी आज की यह post जरूर पसंद आए होंगी, और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे बने रहिये और अगर आपके कोई सुझाव हैं तो comment कर बताए || धन्यवाद!

Post a Comment

Previous Post Next Post