t mac address in hindi , mac address in computer, what is mac address in hindi ,what is mac address
What is mac address in hindi
Mac एड्रेस क्या हैं (what is mac address in hindi) जानिए हिंदी में!

नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं hindivstech पर, आज के इस पोस्ट में हम आपको mac address के बारे में बताने वाले हैं अगर आप जानना चाहते हैं की mac address के बारे डिटेल में हिंदी में तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा पढ़िए- 

एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा ट्रासंफर और communication की बात करते हैं तो हमें एक address की जरुरत पडती हैं और कंप्यूटर नेटवर्किंग के क्षेत्र में बहुत सारे address हैं जो की अलग अलग लेयर पर कार्य करते हैं और media access control (mac) address जो हैं वह data link layer पर कार्य करता हैं और आज के इस पोस्ट में हम media access control address के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं 

Mac address क्या हैं?(What is mac address in hindi)

Mac address को हम physical address, hardware address के नाम से भी जानते हैं वह 48 bits या 12 डिजिट का hexadecimal code होता हैं जो की सभी नेटवर्किंग डिवाइस के पास होता हैं, जो की नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं सभी के पास एक uniqe 12 डिजिट का mac address होता हैं इसे इनकी मैन्युफैक्चरिंग के दौरान इनके NIC card में डाला जाता हैं और मैक एड्रेस world wide uniqe होता हैं

बोनस टिप : - राऊटर के प्रत्येक connecting पोर्ट का अलग अलग mac address hota हैं जबकि switch में ऐसा नहीं होता हैं

Mac address Format- 

Mac Address सभी नेटवर्क डिवाइस का अलग अलग होता हैं तो आप सभी के मन में एक सबाल जरूर आ रहा होगा, की दुनिया में इतनी सारी कंपनियां हैं जो की नेटवर्क डिवाइस जैसे computer, laptop, pc, router, mobile, आदि बनती हैं तो इनका mac address हर बार यूनिक कैसे हो सकता हैं चलिए जानते हैं mac address के format को जिससे आपको पता चल जाएगा की mac address हमें डि uniqe क्यों होते हैं 



जैसे की हम सभी जानते हैं की mac address bits में 48 bits का होता हैं और hexadecimal के form में 12 डिजिट का होता हैं mac address के के first 6 डिजिट यानि की 24bits जिनको oui (organisationaly uniqe identifier ) कहा जाता हैं और mac address के लास्ट के 6 डिजिट यानि लास्ट के 24bits को Network interface controller specific होते हैं 

First के 24bits जो की सभी network डिवाइस बनाने वाली वेंडर कंपनियां IEEE से रजिस्टर करके प्राप्त करती हैं यह IEEE Registration Authority Committee सभी कंपनियों को uniqe 24bits का नंबर प्रोवाइड करती हैं और लास्ट के 24bits का नंबर वेंडर कंपनियों के द्वारा बनाया जाता हैं 

NOTE :- 1 hexadecimal का 4bits होते हैं और is प्रकार से mac address में 12hexadecimal डिजिट होते हैं और bits के form में वह 48 bits का होता हैं तो आपको यहाँ पर कंफ्यूज नहीं होना हैं

नीचे आपको एक इमेज दिया गया हैं जिसमे आपको बताया गया हैं की एक mac address को निम्नलिखित प्रकारो से रिप्रेजेंट किया जाता हैं


Mac address कैसे पता करें? (How to find mac address?)

अभी तक अपने mac address और उसके format के बारे में जाना चलिए अब जान लेते हैं की आप अपने लैपटॉप या मोबाइल का mac address कैसे पता कर सकते हैं


1. How to find Mac address in laptop/pc- 

अपने laptop या कंप्यूटर का mac address पता करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या laptop में cmd को ओपन करना हैं और आपको अलग अलग operating system के mac address को नीचे दिए गए निम्नलिखित कमांड के जरिए mac address को पता कर सकते हैं 

Command for UNIX/Linux - ifconfig -a , ip link list , ip address show

Command forWindows OS -  ipconfig /all

MacOS -     TCP/IP Control


2. How to find mac address in mobile - 

मोबाइल का mac address पता करने के लिए आपको अपने मोबाइल की setting में जाना हैं और आपको setting में about phone में जाना हैं और इसके बाद status वाले option में जाना हैं और वहां पर आपको mac address मिल जाएगा!

स्टेप = setting > about phone >> status >>> mac address

उम्मीद हैं की आपको आज की यह जानकारी पसंद आयी होंगी, अगर आप कंप्यूटर और network के बारे में और ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए पर क्लिक करके उन्हें भी पढ़ सकते हैं !

Related post - 

Post a Comment

Previous Post Next Post