What is router in hindi |
आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं की router क्या हैं और router काम कैसे करता और राऊटर को उपयोग करने के क्या फायदे हैं और राऊटर कितने प्रकार के होते हैं आप अगर राऊटर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़िए, आपको राऊटर से जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी !!
Router क्या हैं? (What is router in hindi)
राऊटर एक नेटवर्किंग डिवाइस हैं जो की डाटा पैकेट को Receive, analyze और उसे उसके डेस्टिनेशन नेटवर्किंग पर फॉरवर्ड करता हैं router एक हार्डवेयर डिवाइस जो की वायरलेस और वायर्ड दोनों प्रकार से काम करता हैं
Router एक स्मार्ट डिवाइस हैं अन्य नेटवर्किंग डिवाइस (hub, switch) की तुलना में router बेहद ही itelligent नेटवर्किंग डिवाइस हैं यह physical, डाटा लिंक और नेटवर्क लेयर पर काम करता हैं
Router का उपयोग हम दो या दो से अधिक नेटवर्क या बहुत सारे कंप्यूटर system को एक साथ कनेक्ट करने और उनमे डाटा ट्रांसफर या डाटा communication के लिए करते हैं router से आप बहुत सारे LAN(local area network) और WAN (wide area network) Networks को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं या फिर यों कहें की आपके घर के LAN नेटवर्क को अगर आपको internet (means WAN नेटवर्क) से कनेक्ट करना हैं तो आपको router का उपयोग करना पड़ेगा!!
अगर एक router की क्षमता की बात करें तो router बहुत पॉवर full होता हैं switch और hub की तुलना में, क्योंकि hub और switch network के बेसिक फंक्शन पर ही काम करते हैं उदाहरण के लिए - जैसे एक hub का उपयोग अक्सर सिर्फ कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइस के बीच डाटा ट्रांसफर के लिए किया जाता हैं परन्तु यह ट्रांसफर हो रहे डाटा ना तो एनालाइज करता हैं नहीं अन्य टास्क परफॉर्म कर सकता हैं
वही अगर बात करें router की तो यह एक itelligent नेटवर्क डिवाइस हैं जो नेटवर्क में ट्रासंफर हो रहे डाटा को एनालाइज करता हैं और दूसरे नेटवर्क या फिर उस डाटा की डेस्टिनेशन पर फॉरवर्ड कर देता हैं
बोनस टिप :- राऊटर ip (internet protocol) एड्रेस पर काम करता हैं यह डाटा पैकेट को ip address के जरिए, उसके डेस्टिनेशन पर भेजता हैं !
Type of routers
राऊटर निम्नलिखित प्रकार के होते हैं -- Wireless(wi-fi) router
- Brouter
- Core router
- Edge router
- Virtual router
1. Wireless (wi-fi) Router -
वायरलेस राऊटर आपको स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य डिवाइस को wi-fi के जरिए नेटवर्क से कनेक्ट करने की सुविधा प्रोवाइड करता हैं वायरलेस राऊटर एक लिमिटेड संख्या में Ethernet के जरिए कंप्यूटर को routing की सुविधा प्रदान करता हैं
कुछ wifi राऊटर जो हैं वह राऊटर और मॉडेम के मिश्रण की भांति व्यवहार करते हैं और आपके isp (internet service provider) के पास से आने वाले broadband सिग्नल को कन्वर्ट करने का करता हैं
2. Brouter -
Brouter एक ऐसा नेटवर्किंग डिवाइस हैं जो की हमें bridge और router दोनों की service प्रोवाइड करता हैं brouter यानि bridge - router !!
3. Core Router -
Core router एक ऐसा router हैं जो की कंप्यूटर डाटा को एक ही नेटवर्किंग के अंदर ही डाटा को route करता हैं, यह दो नेटवर्क के बीच में डाटा को route नहीं करता हैंजबकी एक सामान्य router दो नेटवर्क के बीच डाटा को route करने का काम करता हैं
4. Edge Router -
Edge router एक checkpoint की तरह काम करता हैं यह अन्य नेटवर्क से आने वाले डाटा को नेटवर्क में प्रवेश करने से पहले कुछ सुरक्षा के नजरिये से डाटा को एनालाइज करता हैं और उसके बाद यह उस डाटा को नेटवर्क में आने की अनुमति दे सकता हैं या फिर डिस्कार्ड भी कर देता हैं5. Virtual Router -
Virtual router redundancy protocol को नेटवर्क में डाउनटाइम को रोकने के लिए router के साथ उपयोग किया जाता हैं यह एक बैकअप router की तरह काम karta हैं यदि किसी कारण से मैन router के विफलता के समय यह बैकअप router उस मैन router की जगह ले लेता हैंHow far can a wireless router reach?
वायरलेस router की अनुमानित रेंज की बात करें, तो एक वायरलेस राऊटर की indoor रेंज 150 फिट हैं और आउटडोर रेंज 300 फिट हैंरिलेटेड पोस्ट -
=> Networking device kya hai ?=> Topology kya hai aur kitne prakar ki hoti hai
Post a Comment