C programming language |
C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या हैं? आज के इस लेख में हम c प्रोग्रामिंग के ऊपर चर्चा करने वाले हैं हम आज आपको c प्रोग्रामिंग से जुडी पूरी जानकारी बताएँगे, जो आपको पता होना चाहिए अगर आप प्रोग्रामर हैं या फिर प्रोग्रामिंग सीखने जा रहे हैं तो, आप इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़िए आपको c के बारे पूरी जानकारी प्राप्त होंगी हिंदी में !
C एक पॉवरफुल जनरल पर्पस प्रोग्रामिंग भाषा हैं यह बहुत ही फ़ास्ट और पोर्टेबल और सभी प्लेटफार्म के लिए यह उपलब्ध हैं
What is c programming ?
C एक जनरल-परपस कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं जिसका उपयोग बड़े स्तर पर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर प्रोग्राम्स को डेवेलोप करने के लिए किया जाता हैं और C के उपयोग से बने प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते हैं |
C बहुत ही पॉवरफुल लैंग्वेज हैं इसका अनुमान आप इस बात से ही लगा सकते हैं की c लगभग 50 साल से अभी तक उपयोग की जा रही हैं और c में लिखें गए प्रोग्राम सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते हैं और इनमे कोई सुधार या चेंज भी नहीं करना पड़ता हैं |
History of C programming
C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को 1972 में आज से 48 वर्ष पहले Dennis Ritchie ने डेवेलोप किया थाऔर c प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को unix ऑपरेटिंग सिस्टम पर run करने के लिए बनाया गया था
परन्तु C अपनी खूबियों और फ़ीचर्स और अपनी पॉवर और easy to use होने कारण बिना किसी प्रचार एडवरटाइजिंग के वर्ल्ड वाइड प्रोग्रामर के बीच फेमस हो गई और इसे प्रोग्रामर प्रोग्रामिंग के लिए उपयोग करने लगे थे
Why should we learn C?
अभी अपने जाना की c प्रोग्रामिंग क्या हैं और इसकी history पर भी हमने संक्षिप्त में जानकारी प्राप्त की, चलिए अब थोड़ा c प्रोग्रामिंग की खूबियों फ़ीचर्स और इसकी पॉवर के जान लेते हैं
जिससे की आपको यह निर्णय लेने में मदद मिलेगी की आपको c सीखनी चाहिए या नहीं अगर सीखनी चाहिए तो c ही क्यों सीखनी चाहिए क्योंकि आज के समय में दर्जनों प्रोग्रामिंग लैंग्वेजस उपलब्ध हैं
C प्रोग्रामिंग आपको क्यों सीखनी चाहिए, अगर इस बात का उत्तर यदि "हाँ" या "ना" में दे दिया जा सकता तो वहुत अच्छा होता हैं
C प्रोग्रामिंग एक अच्छी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं आपकी प्रोग्रामिंग की जर्नी को शुरुआत करने के लिए अगर आप प्रोग्रामिंग के इस क्षेत्र में नए हैं तो, यदि आप एक्सपेरिएंस्ड प्रोग्रामर हैं तब भी आपको c को जरूर सीखना चाहिए क्योंकि यह कभी ना कभी जरूर निश्चित रूप से काम आयेंगी !
C सामान्यत: ऑपरेटिंग सिस्टम को लिखने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं unix c प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखा गया पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था और c प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सिर्फ ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर ही नहीं लिखी जाती हैं बल्कि आज के समय में high-level पर फेमस python, java, perl, ruby और php भी c प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखी गई हैं
कंप्यूटर में उपयोग किए जाने वाले लगभग सभी सॉफ्टवेयर को c की हेल्प से बनाया जाता हैं c++ जो की आज के समय में प्रोग्रामर के द्वारा बहुत पसंद की जाती हैं वह भी c से ही मिलकर बनी हैं और बड़े बड़े डेटाबेस को हैंडल करने वाले सॉफ्टवेयर oracle और Mysql भी c में ही लिखें गए हैं
C प्रोग्रामिंग को सीखने के बाद आपकी प्रोग्रामिंग के विषय में जो सोच हैं वह और भी advance level पर बहुच जाएगी और आपको कंप्यूटर के काम करने और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में भी core knowledge हो जाएगा, अगर आप एक newbie हैं तो आपको c से ही स्टार्ट करनी चाहिए
Also Read :
Post a Comment