operating system kya hota hai janiye hindi me. what is operating system in hindi. types of operating system in hindi. all about Operating system in hindi.
Operating system kya hai in hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं और कैसे काम करता हैं और ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं? आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी हिन्दी में विस्तार से देंगे|
जब पहली बार कंप्यूटर को introduce किया गया, तब कंप्यूटर को सिर्फ command लाइन के जरिए उपयोग जाता था, और उस समय कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं बने थे, जिसकी वजह इसको चलाना बेहद कठिन था और छोटे छोटे टास्क को पूरा करने के लिए ना जाने कितनी command को fire करना पड़ता हैं |

इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम जिसको संक्षिप्त में "os" कहा जाता हैं का इन्वेंशन किया गया और जिसकी वजह से कंप्यूटर पर हम छोटे और बड़े सभी प्रकार के टास्क हम आराम से बिना किसी command को fire किए कर सकते हैं |

आज के समय में बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हैं और हम आपको सभी के बारे विस्तार से जानकारी देंगे, परन्तु उससे पहले जानते हैं कि आखिर ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता हैं |

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं? (What is operating systems in hindi.)

Operating system जिसे हम शॉर्ट में os भी कहते है यह एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो की हमारे और कंप्यूटर hardware के मध्य एक मीडिएटर का काम करता है यदि सामान्य भाषा में बताऊ | 

तो जैसा की हम सभी जानते है की कंप्यूटर या कोई मशीन जो की कंप्यूटर मोबाइल की तरह काम करती है सभी 0101 की भाषा समझते है इन्हे हमारे तरह hindi, english या कोई और भाषा समझ नहीं आती है तो अगर हमें अगर कंप्यूटर के द्वारा एक word की फ़ाइल प्रिंट करनी है तो आपको बहुत सारी कोडिंग करनी पड़ेगी कंप्यूटर से एक छोटा सा टास्क परफॉरम करने के लिए, इसी तरह की प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए Gui (Graphics user interface) वाले सॉफ्टवेयर को बनाया गया, जिन्हे हम operating system कहते है जैसे की Windows, Linux, Macintosh, androind, chromium, unix, ios इत्यादि | 

Definition : operating system एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो की user और हार्डवेयर के बीच इंटरफ़ेस की तरह काम करता है जो की सभी तरह की control और execution का काम करता है 


Operating system काम कैसे करता है? 

तो जैसा की मैंने पहले आपको बताया था की कंप्यूटर 0101 यानि की binary नंबर की भाषा समझता है तो अगर हम एक एक काम के लिए अगर code करेंगे, तो कितना टाइम लगेगा और चूँकि सभी लोग कंप्यूटर को चलाने के लिए कोडिंग कर नहीं सकते है क्योंकि सभी को कोडिंग नहीं आती है 

 इसी समस्या को हल करने के लिए प्रोग्रामर ने एक प्रोग्राम को डेवेलोप किया जो की हमारे द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन को कंप्यूटर की भाषा में उसको समझायेगा, और इसे हम ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है एक ऑपरेटिंग सिस्टम सभी छोटे बड़े और लगभग सभी प्रकार के टास्क परफॉरम कर सकता है, जैसे की फ़ाइल मैनेजमेंट, मेमोरी मैनेजमेंट, और प्रोसेस मैनेजमेंट और इनपुट आउटपुट जैसे और कई टास्क हम ऑपरेटिंग सिस्टम से कर सकते है और अगर वर्तमान समय के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये कुछ मुख्य और फेमस ऑपरेटिंग सिस्टम है 
हम ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए, हम अन्य सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को install और run कर सकते हैं |

Types of operating system - 

operating system दो प्रकार के होते हैं पहला GUI (Graphics User Interface)प्रकार हैं और दूसरा CLI (command line Interface) हैं |

GUI (Graphics User Interface) - ग्राफ़िक्स यूजर इंटरफ़ेस इस तरह के operating system बेहद आसान होते हैं और यूजर freindly होते हैं जिनका उपयोग हम आज के समय में करते हैं जो निम्नलिखित हैं !

1. windows - इस ऑपरेटिंग सिस्टम को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा डिज़ाइन किया गया हैं और आज के समय में इसका उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता हैं और जिसके बहुत version मार्केट मौजूद हैं और यह एक paid ऑपरेटिंग सिस्टम हैं |

2. Apple MacOs - इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Apple कंपनी नए डिज़ाइन किया गया हैं जो कि apple के लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए बनाया गए हैं और यह भी एक paid ऑपरेटिंग सिस्टम हैं और इसका उपयोग windows के बाद सबसे ज्यादा किया हैं चूँकि यह windows कि तुलना में बहुत महंगा हैं |

3. Android - यह ऑपरेटिंग सिस्टम free हैं जो कि मोबाइल फ़ोन्स पर काम करता हैं और खाशकर android compatible स्मार्टफोन पर काम करता हैं |

ये कुछ GUI ऑपरेटिंग सिस्टम के example थे चलिए अब CLI के बारे जानते हैं |

CLI (Command Line Interface) - कमांड लाइन इंटरफ़ेस का सबसे अच्छे दो example निम्नलिखित हैं | 

1. DOS - जो कि एक free ओपन source CLI (Command line interface) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जिसका उपयोग पहले किया जाता था और aभी भी किया जाता हैं परन्तु बहुत ही कम लोग इसका उपयोग करते हैं !

2. Unix - यह भी एक CLI बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम हैं परन्तु इसका उपयोग आप दो तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में कर सकते हैं GUI और CLI दोनों ही प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम कि तरह चला सकते हैं|


Conclusion -

मुझे उम्मीद हैं की आपको आज की यह जानकारी जरूर पसंद आई होंगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ | धन्यवाद!

Post a Comment

Previous Post Next Post