What is Digital marketing in hindi |
डिजिटल मार्केटिंग कुछ ही सालों में यह शब्द इतना प्रसिद्ध हो चूका हैं कि सभी लोग डिजिटल मार्केटिंग के बारे बात करते हैं और विद्वानों ने भी इसकी प्रशंसा कि हैं क्योंकि यही वह तरीका हैं जिसके जरिए आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन मार्केट में grow कर सकते हैं और अपनी ब्रांड वैल्यू को चमका सकते हैं|
अगर आप आज के समय में Google Trends में डिजिटल मार्केटिंग शब्द को search करेंगे, तो आप पाएंगे, कि लोग इसके बारे में गूगल पर बहुत अधिकारी मात्रा में search कर रहे हैं और अभी के कुछ सालो में इसकी search में बहुत बढ़त हुई हैं |
बड़े बड़े इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी अपने डिजिटल मार्केटिंग courses को प्रमोट कर रहे हैं और सर्टिफिकेट भी provide कर रहे हैं basically लोगो में डिजिटल मार्केटिंग के बारे अधिक जानने कि उत्सुकता हैं और लोग डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं |
ऐसे में अगर आप एक newbie हैं ऑनलाइन मार्केटिंग कि इस फील्ड में तो जाहिर सी बात हैं कि आपके मन में बहुत से सबाल उठ रहे होंगे, जैसे कि Digital marketing क्या हैं और डिजिटल मार्केटिंग के अन्य तरीके कौन कौन से हैं
और डिजिटल मार्केटिंग के सबसे अच्छी स्ट्रेटेजी क्या हैं आज के इस पोस्ट में हम आपको इन सभी साबलों के जबाब देंगे और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े सभी मतभेदों को भी दूर करेंगे|
Digital Marketing क्या हैं?
डिजिटल मार्केटिंग वह तरीका हैं जिसका उपयोग कर हम किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को विभिन्न ऑनलाइन तरीकों और मार्केटिंग चैनल के जरिए प्रोमोट कर सकते हैं, जैसे कि सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग और भी कई तरीके हैं इंटरनेट के जरिए किसी भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करने का |
इमेजिन कीजिये कि आपके पास कोई प्रोडक्ट या सर्विस हैं जैसे कि आप कोई course सेल करना चाहते हैं, जाहिर सी बात हैं कि अगर आपको कोई प्रोडक्ट बेचना हैं तो पहले आपको उसका प्रमोशन करना पड़ेगा, आज के समय में हम किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के इंटरनेट का उपयोग करते हैं और इस डिजिटल तरीकों उपयोग कर उस प्रोडक्ट कि मार्केटिंग के कार्य को हम डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं
चूँकि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग के बहुत से तरीके मौजूद हैं जिसके जरिए एक specifice ट्रैफिक को प्राप्त कर सकते हैं |
Digital marketing कैसे काम करती हैं?
डिजिटल मार्केटिंग ट्रेडिशनल मार्केटिंग के जैसी ही हैं परन्तु क्योंकि पहले के समय हमारे पास जो साधन मौजूद थे, हम उनका उपयोग कर अपनी मार्केटिंग करते थे अब समय बदल चूका हैं और इंटरनेट बहुत विकसित हो चूका हैं !
वैसे भी किसी भी प्रोडक्ट कि मार्केटिंग उस जगह कि जाती हैं जहाँ पर जनता हो, पहले के समय में जनता बाज़ारो और टीवी, रेडियो ऐसे जगह पर ही अपना time गुजारा करते थे और इसलिय हम टीवी और रेडियो, पम्पलेट और होडिंग्स के जरिए मार्केटिंग कि जाती थी |
परन्तु अब समय के साथ साथ लोगो में भी परिवर्तन आ चूका हैं क्योंकि अब के समय में लोग जयादातर टाइम सोशल मीडिया या इंटरनेट पर व्यतीत करते हैं ! तो इसीलिए आज के समय में हम किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए हम digital marketing का उपयोग करते हैं |
अगर आज किसी को एक मोबाइल भी खरीदना होता हैं तो उसकी रिसर्च ऑनलाइन से ही start होती हैं वह इंटनेट पर उस मोबाइल कि प्राइस, परफॉरमेंस और पब्लिक रिव्यु देखते हैं, यह सिर्फ मेरे और आपकी आदत महि ये लगभग उन सभी लोगो कि हैबिट हैं जो इंटरनेट का उपयोग करते हैं या जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन हैं |
ऐसे में इंटरनेट आपके बिज़नेस को ऑनलाइन बढ़ाने और अपने ब्रांड कि वैल्यू को बढ़ाने का सही साधन, फर्क नहीं पड़ता हैं कि आप किस तरह के प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते हैं, क्योंकि आजकल इंटरनेट पर लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट प्रमोट किया जा रहे हैं
Digital marketing करने कि पहली सीढ़ी हैं आपकी खुदके ब्रांड या बिज़नेस के लिए एक वेबसाइट या ब्लॉग क्योंकि आज के समय में अगर आप ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं तो आपके एक वेबसाइट होना बेहद जरुरी है क्योंकि आज के समय में लगभग हर छोटे और बड़े बिज़नेस बालों ने अपनी आपनी वेबसाइट बनाई हुई हैं |
चूँकि अगर आपके ब्रांड कि वेबसाइट होंगी, तो आपके ऊपर लोगो का trust बढ़ेगा और आप उस वेबसाइट पर अपने ब्रांड या बिज़नेस या प्रोडक्ट के बारे लोगो को बता सकते हैं |
अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं तो आप वहां पर भी अपने बिज़नेस प्रोफाइल को बना सकते हैं और अपने follower को engage कर सकते हैं !
Seo (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) के जरिए, आप ऑनलाइन सर्च के जरिए अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं इसके जरिए आप टारगेटेड ट्रैफ़िके को प्राप्त कर सकते हैं |
एडवरटाइजमेंट वह तरीका हैं जिसके जरिए आप अपनी वेबसाइट पर paid ट्रैफिक ला सकते हैं और लोगो को अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस के बारे में बता सकते हैं
ईमेल मार्केटिंग के जरिए, आप उन लोगो को ईमेल को अपने प्रोडक्ट के बारे ज्यादा जानकारी दे सकते हैं जो उसके बारे में सर्च कर रहे हैं और अपने वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बड़ा सकते हैं|
ये सभी वह तरीके हैं जिसके जरिए आप अपनी वेबसाइट पर tarffice ला सकते हैं एक बार जब ट्रैफ़िक आएगा तो आपके प्रोडक्ट के सेल होने भी लग जाएँगे, चलिए इन सभी तरीके के बारे थोड़ा विस्तार से समझते हैं |
Conclusion -
उम्मीद हैं दोस्तों की आप सभी को हमारे द्वारा दि गई आज की जानकारी पसंद आयी होंगी, अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें हमरे social media पर follow करें और इसी तरह की जानकारी के लिए learningsearning से जुड़े रहे, यदि आपके कुछ सुझाव और सबाल हैं तो आप comment के माध्यम से पहुंच सकते हैं धन्यवाद!!
Post a Comment