Fixed Deposite kya hai, fixed in hindi, fd kya hai
Fixed Deposite kya hai 
What is Fixed Deposit in hindi? Fixed Deposit या FD के बारे में तो सुना ही होगा,पहले के लोग जिनके पास अधिक पैसा होता था वह अपने उस पैसे की fd करवा लेते या फिर ज़मीन या फिर गोल्ड में इन्वेस्ट करते थे परन्तु आज के ज़माने में fd से भी अच्छे return देने वाली योजनाएँ आ गयी है mutual fund, bonds जैसी परन्तु फिर भी लोगो को अभी भी fd में ज्यादा भरोसा है
और फिर हो भी क्यों ना उन्हें fd करवाने के बाद बेहरीन return भी तो मिलता है लेकिन जो न्यू लोग है जिन्हे इनके बारे में नहीं बता वह अकसर fd करवाते समय कुछ गलतियां कर देते है इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम उन सभी को बताएँगे की fd कैसे करवाये और क्या गलतियां है जिनसे उनको सावधान रहना है

और कौन से बैंक अच्छे है fd करवाने के लिए, तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है पहले की आखिर ये Fixed Deposit(FD) क्या है?

Fixed Deposit(FD) क्या है? 

जब आप किसी निश्चित धनराशि को एक बैंक अकॉउंट में एक निश्चित समयावधि के लिए जमा करवाते है तो इसे fixed deposit (FD) कहते है चूँकि सेविंग account जमा किए गए पैसे की तुलना में fd account में जमा किए गए पैसे पर Banks अधिक ऋण(interest) प्रदान करते है इसीलिए लोग अपने पैसे सेविंग account में रखने की वजह Fixed Deposit account में रखना पसंद करते है 

Fixed Deposit को हम FD भी कहते है और fd करने की सुविधा आपको इंडिया के सभी banks प्रदान करते है और post office के माध्यम से भी fd करवा सकते है 

आप fd कितने भी उम्र में करवा सकते है इसमें आपकी उम्र मायने नहीं रखती है चाहे आप 6 साल के बच्चे हो या फिर आप 70 साल के सीनियर citizen, और फिर अगर आप सीनियर citizen है तो banks आपको ज्यादा interest देंगे क्योंकि banks सीनियर सिटीजन्स को fd करवाने पर हायर interest देते है 

Fd करवाने की मिनिमम और मैक्सिमम लिमिट क्या है? 

अगर बात करें की आप मिनिमम कितने की fd करवा सकते है तो आप मिनिमम 1000 रूपए की और मैक्सिमम sbi bank में आप मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं आप कितने भी लाख करोड़ की fd करवा सकते है और fd मिनिमम 7दिनों और मैक्सिमम 10 साल के लिए की जाती है 

अगर आप fd को समयावधि से पहले तुड़वाते है तो आपकों 0.50% की कटौती या पैनल्टी लगती है  

इस post में जो भी तथ्य बताये जा रहे है वह sbi के fd प्लान adhar पर बताये जा रहे अन्य बैंको में fd प्लान में थोड़े बदलाब हो सकते है 

अगर आप एक सीनियर citizen है तो आपको 10, 000 से ऊपर के fixed Deposit पर sbi की तरफ़ से 0.25% का interest extra मिलता है

चलिए अब जान लेते है की FD अकाउंट खुलवाने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पडती है 

Required Documents For Fixed Deposit!

आपको banks में fd करवाने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पडती है
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Pan Card
  • Address Proof
  • ID Proof 
  • जितने पैसे की fd करवानी उसकी cash amount या फिर check!
  • Fixed Deposit (FD) फार्म जो की bank में मिल जाएगा 

आपको एक fd या fixed deposit account ओपन करने के लिए इतने डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पडती है

FD कहा कहा करवा सकते है? 

Fd को आप सिर्फ bank में नहीं बल्कि अन्य जगह हो पर भी करवा सकते है जो की निम्न है!
  • NBFCs(None Banking Financial Company)
  • Housing Finance Company
  • Co-operative Banks
  • Small Finance Bank
  • Corporate Deposit

आप bank से हटकर इन सभी company and banks में भी fd करवा सकते है परन्तु फिर भी एक fd करवाने पूर्व सभी सेक्टर या फिर जहाँ भी आप fd करवाने जा रहे है पहले उस company के बारे में पूरी जानकारी पता कर ले !

Post a Comment

Previous Post Next Post