Internet kya hai,what is internet in hindi, internet kaise kaam karta hai
Internet kya hai
इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क हैं और इंटरनेट को साधारण शद्बों व्यक्त किया जाए, तो यह अंतर्जाल हैं जिसमें दुनिया के बहुत सारे कंप्यूटर और मोबाइल और अन्य networking devices जुड़े हुए हैं, और आप भी इसमें जुड़कर एक दूसरे कंप्यूटर से data ट्रांसक्शन और कम्युनिकेशन और अन्य काम कर सकते हैं |

स्वागत हैं आप सभी का आज के इस पोस्ट में जिसमें हम आप के साथ इंटरनेट और इससे से जुडी अन्य महत्पूर्ण जानकारी साझा करने वाले हैं,इंटरनेट क्या यह जानने के लिए पढ़ते रहिए पोस्ट -

इंटरनेट और इसका इतिहास - 

इंटरनेट को सबसे पहले शीतकालीन युद्ध के दौरान अमेरिकन सेना के कम्युनिकेशन के लिए बनाया गया, और उस समय इसे सिर्फ 4 कंप्यूटर को आपस में वायर के जरिए connect कर बनाया गया था और इसे अर्पानेट का नाम दिया गया था और बाद इसमें और भी कंप्यूटर attach होते चले गए, और इसकी अच्छाई को देखते हुए इसे आम जनता के उपयोग के लिए भी ओपन कर दिया गया |

आज के समय में हम इन्ही कंप्यूटर के कनेक्शन में जुड़कर अन्य कंप्यूटर से data को एक्सेस और एक दूसरे इंटरनेट के माध्यम से कम्युनिकेशन कर सकते हैं |

अगर आप इंटरनेट को एक वाक्य में समझे तो, इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क कनेक्शन हैं जिसमें दुनिया भर के कंप्यूटर आपस में जुड़े हुए हैं | 

चलिए मै आप सभी को internet कि परिभाषा को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं कि

इंटरनेट क्या हैं |

जिस तरह से हम मनुष्य पूरी पृथ्वी पर निवास करते हैं और हमारे आपके और सभी के घर ऑफिस और सभी स्थल एक रास्ते से जुड़े हुए होते हैं जिस पर चल कर कोई भी व्यक्ति आपके घर तक पहुंच सकता हैं ठीक इसी प्रकार से दुनिया भर में इंटरनेट का नेटवर्क का जाल फैला हुआ हैं एक रास्ते कि तरह जिस पर चलकर आप एक दूर के कंप्यूटर तक पहुंच सकते हैं और कम्युनिकेशन का काम और अन्य टास्क परफॉरम कर सकते हैं आप इंटरनेट को एक माध्यम के रूप में भी समझ सकते हैं|

इंटरनेट के बारे में बहुत समझ लिए अब समझते हैं कि इंटरनेट काम कैसे करता हैं, अगर आप आपके पास मौजूद कंप्यूटर को आपस में एक वायर के जरिए उन्हें आपस में कनेक्ट कर दे तो आप उनमे भी data ट्रांसफर और अन्य सभी टास्क परफॉर्म कर पाएंगे,इसे हम LAN (local area network) कहते हैं ठीक इसी प्रकार से देशो के बीच वायर के जरिए एक नेटवर्क कनेक्शन बना हुआ |और इसी बहुत बड़े पैमाने पर बने इस नेटवर्क कनेक्शन को ही हम इंटरनेट (अंतर्जाल )कहते हैं 


इंटरनेट के लाभ और हानियाँ -

ये दुनिया का उसूल हैं कि इस दुनिया में जो भी वस्तु मौजूद हैं सभी के कुछ लाभ और कुछ हानियाँ होती हैं और इसी प्रकार से इंटरनेट के भी कुछ लाभ हैं और कुछ हानियाँ, तो चलिए दोनों ही पहलुओं को एक एक कर सक्षिप्त में समझते हैं |

Advantages of internet - वैसे तो इंटरनेट के बहुत सारे लाभ हैं परन्तु हम आपको इंटरनेट के कुछ खाश और महत्वूर्ण लाभ के बारे में बताएँगे, इंटरनेट ने पूरे विश्व में कम्युनिकेशन को आसान बना दिया हैं और इंटरनेट आज समय में बैंकिंग सिस्टम को और भी आसान कर दिया, इंटरनेट ने शिक्षा और अन्य बहुत से क्षेत्रों को सरल और सभी के लिए accesable बना दिया हैं| 

Disadvantages of internet - इंटरनेट का सदुपयोग तो किया जा रहा हैं और इसका और भी अच्छा सदुपयोग किया जा सकता हैं परन्तु कुछ लोग इसका दुरूपयोग भी अपने निजी फायदे के लिए करते हैं और इंटरनेट के सबसे बड़ी हानि कि बात करें तो हैकिंग इंटरनेट का सबसे बुरा दुरूपयोग हैं और बैकिंग फ्रॉड भी इंटरनेट के अधिकारी उपयोग से हो रहे हैं|


Conclusion -

मुझे उम्मीद हैं की आपको आज की यह जानकारी जरूर पसंद आई होंगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ | धन्यवाद!

Post a Comment

Previous Post Next Post