hacker kaise bane,ethical hacker kaise bane,how to hack computer in hindi,computer kaise hack kare, pubg hack kaise kare.
How to be a ethical hacker in hindi.

एथिकल हैकिंग क्या हैं और एथिकल हैकर कौन होता हैं यह सब हम अपने पिछले पोस्ट में जान चुके हैं और आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे, की आप एक सफ़ल और अच्छे एथिकल हैकर कैसे बन सकते हैं, या फिर हैकिंग कैसे सीख सकते हैं 

और एक एथिकल हैकर का उद्देश्य क्या होना चाहिए और आपको एक अच्छा हैकर बनने के लिए आपको कौन कौन सी स्किल्स हैं जो की आपको सीखना जरुरी हैं, और क्या एक एथिकल हैकर को किसी collage डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता होती हैं 

तो यह सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़िए, और अगर आपको एथिकल हैकिंग के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं हैं जैसे की Ethical hacking क्या हैं और ethical हैकर कौन होता हैं तो आप हमारी पिछली पोस्ट अवश्य पढ़े |

Ethical hacker कौन होता हैं? 

एक एथिकल हैकर को हम white hat हैकर के नाम ज़े भी जानते हैं और एक एथिकल हैकर का काम होता हैं, जिस भी कंपनी या आर्गेनाइजेशन के लिए वह काम कर रहा हैं उसके नेटवर्किंग और कंप्यूटर सिस्टम को सिक्योर करना, और उसमें खामियाँ ढूंढना, और उन खामियों के बारे में कंपनी को रिपोर्ट करना|

और उन्हें फिक्स करना एवं जिस कंपनी के लिए वह काम कर रहा हैं उसकी प्राइवेसी और इम्पोर्टेन्ट data को सुरक्षित रखना, और उस कंपनी में उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में कोई खामी हैं तो उन्हें रिपोर्ट करना|

सामान्यत एक एथिकल हैकर जो होता हैं उसका मकसद होता हैं किसी भी नेटवर्क या कंप्यूटर सिस्टम को हैक होने से बचाना, और जब कोई एथिकल हैकर किसी नेटवर्क सिस्टम पर attack करता हैं तो वह उस कंपनी के मालिक के अनुमति के आधार पर करता हैं और उसके पीछे उसका मकसद उस सिस्टम में कमजोरियों को ढूंढना और उन्हें फिक्स करना होता हैं |

एथिकल हैकर कैसे बने -

एक एथिकल हैकर बनने या इस फील्ड में आने के लिए आपको टेक्नोलॉजी या नेटवर्किंग और कंप्यूटर सिस्टम से जुडी अच्छी जानकारी होनी चाहिए ! और आपके पास IT क्षेत्र से जुडी कोई एक डिग्री या डिप्लोमा जरूर की होनी चाहिए !

अगर एक सर्टिफाइड हैकर बनना चाहते हैं तो CEH हैकिंग की फील्ड की प्राथमिक सर्टिफिकेशन और किसी भी कम्पनी में एक एथिकल हैकर की तौर पर काम करने की लिए जो की काफ़ी हैं |

परन्तु अगर आप CEH की एग्जामिनेशन देना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको इसके लिए एलिजिबल होना जरुरत हैं और इसके लिए आपको कम कम से 2 साल का नेटवर्क की क्षेत्र में कार्य करने का एक्सपीरियंस होना जरुरी हैं या फिर अपने कहीं से ऑनलाइन या इंस्टिट्यूट की माध्यम से कोई course किया हो, तभी आप इसके लिए एलिजिबल हो पाएंगे |

CEH के एग्जामिनेशन में आपको विकल्प वाले प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं और इसमें आपको 240 मिनट का समय दिया जाता हैं और 125 प्रश्नों की उत्तर देने होते हैं और इसमें पास होने की लिए आपको 70% परसेंट तक स्कोर करना पड़ता हैं |

रिक्वायर्ड स्किल्स -

एक एथिकल बनने की लिए आपको निम्नलिखित कार्य क्षेत्रों में निपुण होना चाहिए, जी नीचे वर्णित हैं |

नेटवर्किंग - आपको नेटवर्किंग प्रोटोकॉल जैसे की http, https, इत्यादि की जानकारी होनी चाहिए, और आपको नेटवर्किंग आर्किटेक्चर की जानकारी होनी चाहिए, अगर देखा जाए तो आपको नेटवर्किंग की अच्छी खाशी नॉलेज होनी चाहिए, और आपको यह भी पता होना चाहिए की एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में DATA Packet कैसे ट्रांसफर होता हैं |

क्योंकि ज्यादातर हैकिंग के कार्य को नेटवर्क को हैक करके ही अंजाम दिया जाता हैं और अगर आपको नेटवर्किंग की जानकारी नहीं होंगी तो आप इन सब अटैक्स रोक नहीं पाएंगे |

ऑपरेटिंग सिस्टम - आपको लगभग सभी प्रकार की ऑपरेटिंग सिस्टम की नॉलेज होनी आवश्यक हैं क्योंकि आपको अलग अलग कंपनी में शायद अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम की साथ काम करना पड़े |

खाशकर आपको command line वाले ऑपरेटिंग सिस्टम linux चलाना तो आना ही चाहिए, क्योंकि आज काल हैकिंग की क्षेत्र में command line वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का ही उपयोग किया जा रहा हैं ! और ऐसे में आपको लिनक्स पर काम करना आना ही चाहिए |

प्रोग्रामिंग - आपको एक एथिकल होने की नाते आपको बहुत सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज आनी चाहिए, और खाश कर आपको database से जुडी और scripting लैंग्वेज आना चाहिए, 
पता नहीं क्योंकि ज्यादातर लोग सोचते हैं की एक एथिकल हैकर को प्रोग्रामिंग सीखनी की जरुरत नहीं हैं और ये लोग बहुत गलत सोचते हैं क्योंकि जब कोई मैलवेयर या वायरस का attack हुआ, तब हैकर नए ही प्रोग्रामिंग करके इसके एंटीवायरस का निर्माण किया | और अगर आप एक हैकर हैं 

तो आपको बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नॉलेज होना चाहिए, जिससे की आप हैकिंग की क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर को आप अपने उपयोग की मुताविक customize कर सकते हैं | और आप दूसरे developers की code में वीकनेस को find कर पाएंगे, जिससे developers उसे रेसॉल्व कर पाएंगे |

Basically ये वह तीन महत्पूर्ण स्किल्स हैं जो की एक एथिकल हैकर को आना ही चाहिए, और भी ऐसी स्किल्स हैं जिनको आप आगे जब हैकिंग सीखें तो आप उनके बारे में जानेंगे और उन सब को तब सीख भी सकते हैं परन्तु ये वह तीन मुख्य स्किल्स हैं जो की आपको एक हैकर बनने की होनी आवश्यक हैं 

इसके साथ ही आपको कूल माइंड और under प्रेशर काम करना भी आना चाहिए, क्योंकि जब कभी भी किसी नेटवर्क में हैकिंग जैसी एक्टिविटीज या अटैक्स होते हैं तब एथिकल हैकर की रिपॉन्सिबिलिटी और उन प्रेशर भी बढ़ जाता हैं और ऐसे में आपको अचानक से बहुत कुछ कामो को अंजाम देना पड़ता हैं इस तरह की अटैक्स को रोकने की लिए | 

आज की समय में ऐसे भी बहुत से hackers है जिन्होंने किसी भी कॉलेज से किसी भी तरह की डिग्री या डिप्लोमा नहीं किया परन्तु फिर भी वह succesfull और पॉपुलर भी हैं इस बात से यह भी सिद्ध होता हैं की एक हैकर बनने की लिए डिग्री या डिप्लोमा मायने नहीं रखता हैं 

परन्तु फिर आपके पास उनकी तरह इंटेलिजेंट और हार्डवर्किंग भी होना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने अपना कितना आ समय लगाया होगा, सभी कुछ चीजों की internet की माध्यम से सीखने की लिए |

अगर आज की समय में एथिकल हैकिंग के काम की डिमांड बहुत अधिक हैं क्योंकि ज्यादातर लोग डेवलपमेंट के कार्य को करते हैं क्योंकि यहाँ पर उन्हें app डेवलपमेंट करने की अच्छे खाशे पैसे मिलते हैं और इन Apps में bug या वीकनेसेस की पहचान करने के लिए hackers की जरुरत होती हैं और एक सर्टिफाइड एथिकल हैकर की 88$ thousand डॉलर्स मिनिमम सैलरी होती हैं |

Conclusion - 

मुझे उम्मीद हैं कि आपको एथिकल हैकिंग से जुडी यह पोस्ट पसंद आई होंगी, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो हमें कमेंट कर जरूर बताए, और इसी तरह कि जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ |


Post a Comment

Previous Post Next Post