Computer Keya hai?
Computer क्या है? | Full Form Of Computer | Computer Basics
Computer क्या है? | Full Form Of Computer | Computer Basics : दोस्तों आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं, दुनिया में जितने भी Technological Change हो रहा है, उस कदम से कदम मिलाकर अगर आप अपने Career को आगे बढ़ाना चाहते हैं. चाहे आप Education में आगे बढ़ना चाहते हो, या फिर Business में, या फिर Job में इन सभी में अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको Computer का ज्ञान होना चाहिए, यानी कि Computer का Knowledge बहुत ही जरूरी है.

Also Read: Mutual Funds केया है? | Mutual Funds Investment कैसे शुरू करें? 

  Also Read: Demat Account क्या होता है? | All About Demat Account in Hindi | Demat Account

दोस्तों आपके लिए इसलिए मैं इस Article को लेकर आया हूं, देश का कोई नागरिक हो चाहे वह पढ़ाई कर रहा है या फिर पढ़ाई Completed कर लिया हो, या फिर Business कर रहे हो, ऐसी नौकरी कर रहे हो तो सबके लिए इस Article बहुत ही जरूरी है. दोस्तों इस Article को आप शुरू से लास्ट तक अच्छे से पढ़िए आज मैं आपको Complete और आसान भाषा में आपको समझाने वाला हूं. Computer क्या है? Computer Kaise Kam Karta hai? बिल्कुल आपको देसी भाषा में Example से आपको समझाने वाला हूं.

दोस्तों आप यूं तो Computer के बहुत सारे Books पढ़े होंगे, या फिर आप बहुत सारे Videos देखे होंगे. अगर आप एक Student है तो आपकी College में Viva हो सकता है, अगर आप College से Pass out है तो भी जहां पर आप का Interview हो सकता है उसमें आपको पूछा जाएगा :-
  • Computer Hota क्या है?
  • Computer Se Keya Samajte hai?
  • Computer Kise Kehete hai?

मैं आपको हिंदी में ऐसे आसान भाषा में बताने वाला हूं. अगर आप एक बार इस Article को शुरू से लास्ट तक अच्छे से पड़ेंगे तो आपको जिंदगी भर याद रहेगा दोस्तों. क्योंकि Article अगर आसान होगा तो तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा. दोस्तों आपको पता होगा कि Computer का इस्तेमाल हर जगह अभी हो रहा है, और आगे होता रहेगा. चाहे वह Business करते समय, चाहे वह Job करते समय अभी हर जगह पर Computer का इस्तेमाल हो रहा है, और होता भी रहेगा.

अगर बात करें तो Multimedia पर Graphic बन्ना Text बन्ना या फिर Movie बनना आजकल का जो Movies बन रहा है उसमें भी VFX ज्यादा इस्तेमाल होता है. दोस्त आपको पता चल गया है कि Computer हार्ड जगह पर इस्तेमाल हो रहा है.

Computer क्या है?

Computer एक Electronic Machine है जोकि Users से Data को Accepts करता है और उस Data को Process करके एक अच्छासा Output देता है.

Computer Ka Full Form क्या है?

Commonly Operating Machine Particular Used For Technical, Education & Research.

Computer Kaise Kam Karta hai?

Computer Keya hai?
Computer क्या है ? | Full Form Of Computer | Computer Basics
दोस्तों Computer क्या है उसके बारे में तो मैं आपको बता दिया हूं. आप मैं आपको बताऊंगा Computer Kaise Kam Karta Hai? Computer के भाषा में आप समझ सकते हैं कि जो Computer का Machine होता है वो Procesor से चलता है यानी कि उसमे Processor होता है जिसको हम Micro Processor वी बोलते है.

मैं आपको Simply Processor बता रहा हूं क्योंकि मैं ज्यादा Detail Engineering में नहीं जाना चाहता हूं, मैं आपको आसान भाषा में बताना चाहता हूं. तो दोस्तों Computer में होता है एक Processor, दोस्तों Processor जो Data को Accept करता है जो कि Input Device से करता है. Input Device में आपका बहुत सारा चीज हो सकता है जैसे कि:-
  1. Keyboard
  2. Touch Screen
  3. Mouse
  4. Microphone
  5. Scanner
यह सारे Input Device है.

और Output Device आपको पता होगा कि, अगर आपको नहीं पता होगा कि Output Device क्या होता है तो जान लीजिए:-
  1. Monitor
  2. Printer
  3. Speaker
  4. Plotter
तो ऐसे बहुत सारे Devices है जो कि Output Device होता है. और बीच में जो है Processor आज जो कि सारे चीज को Process करता है.

Computer का Memory

Computer Keya hai?
Computer क्या है ? | Full Form Of Computer | Computer Basics
उसके बाद जो Important Part है जो की है Memory.Memory के बिना कोई भी Computer नहीं चल सकता. मेमोरी 2 तरीके का होता है जैसे कि:-
  1. RAM
  2. ROM

Computer का Advantages केया केया है?

Computer Keya hai?
Computer क्या है ? | Full Form Of Computer | Computer Basics
  • High Speed
  • Accuracy
  • Storage Capacity
  • Diligence
  • Versatility
  • Reliability
  • Automation
  • Reduction in Paper Work
  • Reduction in Coast

Computer का Disadvantages केया केया है?

Computer Keya hai?
Computer क्या है? | Full Form Of Computer | Computer Basics
  • Dependency
  • Environment
  • No Feeling

Also Read: आईपी एड्रेस क्या हैं (what is ip address in hindi). 

  Also Read: SSD VS HDD में क्या डिफरेंस है? विस्तार से जानिए हिंदी में!

Conclusion

तो दोस्तों मैं दुआ करता हूं कि आप को Computer से संबंधित पूरा जानकारी समझ में आ गया होगा. मैंने आपको इस Article पर समझाया है कि:- Computer Ka Full Form क्या है ?, Computer क्या है? Computer Kaise Kam Karta hai? ऐसे बहुत चीजें मैंने आपको समझाया है. अगर आपको और भी कुछ जानना है तो आप मुझे नीचे Comment करके बता सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post