What is Liquid Funds? | Liquid Funds मे कैसे Investment करें? | Liquid Funds का Benefits केया है? |
What is Liquid Funds? | Liquid Funds मे कैसे Investment करें? | Liquid Funds का Benefits केया है? : दोस्तों आजकल सभी लोगों का Bank पर Account होता है. चाहे वह Salary Account हो, जीरो Saving Account हो, या फिर Normal Account हो. इस Saving Account पर हम जितने चाहे उतना पैसा Deposits कर सकते हैं. वह इसलिए करते है जिसमें Saving बने रहे. किसी Emergency केस पर या फिर जब हमें पैसा का जरूरत पड़े हम उस पैसों को Withdrawal कर सकते हैं. हम Rd और Abd मे पैसा रख सकते हैं लेकिन कुछ करण की वजह से अगर हमें उस Account को Close करना पड़े तो तब हमें Penalty लगता है. या फिर आप कह सकते हैं Penalty Interest लगता है.
Also Read: Mutual Funds केया है? | Mutual Funds Investment कैसे शुरू करें?
Also Read: Demat Account क्या होता है? | All About Demat Account in Hindi | Demat Account
जिससे आपके हाथ में जो पैसा आता है वह Penalty Interest काट के आता है. इसलिए काफी सारे लोग यह सोचते हैं कि इससे बेहतर ऑप्शन है कि हम अपने पैसे को Saving Account पर रखें. चाय हमें दो से तीन पेसका कम Return Interest पाय. मगर हम जब चाहे अपना पैसा को Withdrawal कर सकते हैं.
What Is Liquid Funds?
पर अगर मैं आपसे कहूं जब चाहे आप आपका पैसा Withdrawal कर सकते हैं और आपको Penalty Interest देना नहीं पड़ेगा. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, मैंने कहा आप जब चाहे अपना पैसा को Withdrawal कर सकते हैं और इससे आपको Penalty Interest भी नहीं देना पड़ेगा. यह सारी चीजें Possible होता है Liquid Funds में.
तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं Liquid Funds Investment जो कि एक Short Time Investment है, जो की Dead Funds की तरह है. जहां पर आप Minimum 3 दिन या फिर 7 दिन के लिए Investment कर सकते हैं.
Liquid Funds में आपका पैसा tragedy base, commercial base ऐसे Money Market Investment पर लगाया जाता है. तो दोस्तो सबसे पहले जान लेते हैं कि Liquid Funds क्या है? Liquid Funds दोस्तों आप लोगों को नाम से ही Liquid Funds की इस फंड में काफी जगह फिक्स एबिलिटी रहता है.
जिसका Maturity Period 90 दिन यानी कि, काफी कम होता है. इसी वजह से Funds Management में आसानी होता है जब कोई Invester Withdrawal करने का Demand करता है या नहीं की आप जान चाहे Liquid Funds में इन्वेस्ट किया हुआ पैसा Withdrawal कर सकते हैं.
Liquid Funds का Benefits केया है?
What is Liquid Funds? | Liquid Funds मे कैसे Investment करें? | Liquid Funds का Benefits केया है? |
अगर हम Liquid Funds का Benefits के बारे में बात करें तो,
- तो सबसे पहले Benefit है कि दोस्तों, यहां पर कोई भी Locked Period नहीं है. जैसे कि मैंने पहले कहां है:- आप जब चाहे अपना पैसा Liquid Funds में Investment कर सकते हैं और Withdrawal भी कर सकते हैं.
- दोस्तों इसमें दूसरा Benefit है कि, ए Minimum Risk Bear करने वाला Investment है. क्योंकि आप जिस Instruments Funds Investment कर रहे हो वह Instruments Market पर Actively Trends नहीं होते.
- इसीलिए Market Flakchuation का और Instruments चेंज होने का Liquid Funds के ऊपर कोई भी आसार नहीं पड़ता है. तो फंड Manager आपका पैसा जिस Instruments पर Investment कर रहे हैं, उसके Short Term एसिडिटी की वजह से Minimum 90 दिन का आपका पैसा Hold करके रखते हैं.
- जिसकी वजह से, Market Flackchuation का उसके ऊपर कोई भी असर नहीं पड़ता है. और आपका पैसा जोरेक्स Free हो जाता है.
Withdrawal Process केसा है?
What is Liquid Funds? | Liquid Funds मे कैसे Investment करें? | Liquid Funds का Benefits केया है? |
दोस्तों Liquid Funds वेयर Withdrawal Process जो कि काफी Fast होता है. अगर आपने आपका पैसा Demand किए तो 24 Hours के अंदर Withdrawal Process Completed करके आपका जो पैसा आपको वापस दिए जाते हैं.
आजकल की काफी सारे Company Instant Withdrawal वाला Process भी Provide कर रहा है. जिसकी वजह से आपका पैसा तुरंत आपकी Bank Account पर पहुंच जाता है.
Returns कितना देता है?
What is Liquid Funds? | Liquid Funds मे कैसे Investment करें? | Liquid Funds का Benefits केया है? |
अगर Returns की बात करूं तो, आपने देखा होगा कि कई सारे Bank में जब हम Savings Account खोलते हैं तब वहां पर हमको 3.5% Interest मिलता है. हां हालांकि कुछ बैंक ऐसा भी है जहां पर 7.5% Return Interest मिलता है Savings पर.
वहां पर हमें Minimum Balance भी 10000 से 50000 Maintain करना पड़ता है. और अगर हम Fixed Deposits की बात करें तो उनसे मिलने वाला जो Return Interest क्यों है 5-6% तक है.
Also Read: आईपी एड्रेस क्या हैं (what is ip address in hindi).
Also Read: SSD VS HDD में क्या डिफरेंस है? विस्तार से जानिए हिंदी में!
नागा Liquid Funds मैं 6.52% - 7.50% Interest Return आपको को दिया जाता है. यानी कि इससे पता चलता है कि, Short Time भी अच्छा Return सिर्फ और सिर्फ Liquid Funds दे सकता है.
Conclusion
वैसे तो Liquid Funds के बारे में सारे Information और Benefits हमने तो बता दिया है. यहां पर हमने आपको बताया है What is Liquid Funds? और Liquid Funds का बेनिफिट क्या है? कैसे आप Liquid Funds पर Investment कर सकते हैं? अगर आपको इससे बारे में और भी कुछ जानना है तो आप हमें नीचे Comment करके बता सकते हैं.
Post a Comment