What is Network in hindi, what is the types of network in hindi, network in hindi.
What is Network in hindi
अगर आप एक कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी हैं या फिर आपको कंप्यूटर technology और internet के बारे में जानकारी को जाने में आपको मजा आता हैं तो आज की यह post आपके लिए ही हैं क्योंकि आज के इसलिए post में network और network के डिफरेंट प्रकार के बारे में बात करने वाले हैं 


नेटवर्क के प्रकार - Type of network 

नेटवर्क को दो बातो को ध्यान में रखकर निम्नलिखित प्रकार में बांटा गया हैं पहला की network कितना बड़ा हैं और दूसरी network कितना एरिया कवर कर रहा हैं इन्ही दो बाँतो ध्यान में रखकर network को निम्नलिखित प्रकारो में विभाजित किया गया हैं 

What is LAN - Local Area Network 

What is kan in hindi, full form of lan
What  is lan in hindi 

Lan का फुल फॉर्म लोकल एरिया नेटवर्क (local area network)हैं, यह एक network का प्रकार हैं और इस नेटवर्क को हम school, collages, कैंपस, ऑफिस इत्यादि में उपयोग करते हैं मतलब की इस नेटवर्क का उपयोग हम छोटे स्तर पर करते हैं और इस network को डिज़ाइन करना बहुत सरल होता हैं और इसलिए network में हम ज्यादातर bus और ring topology का उपयोग करते हैं

Lan नेटवर्क का उपयोग हम local area में करते हैं या फिर जैसे अगर आपके पास 10 pc हैं और आपके सिर्फ इन pc के बीच में एक प्राइवेट नेटवर्क वनाना चाहते हैं तो आप इन्हे किसी भी माध्यम से आपस में कनेक्ट करने के एक pc से दूसरे pc में डाटा transfer कर सकते हैं चूँकि यह नेटवर्क हम local में बनाना रहे हैं इसलिए हम इसे lan भी कह सकते हैं 

इस नेटवर्क में हम pc को wireless, fiber केबल के माध्यम से system कोई आपस में कनेक्ट करते है और इस नेटवर्क का उपयोग ज्यादा बड़े भौगोलिक क्षेत्र में नहीं किया जाता हैं Lan के माध्यम से हम system के बीच में connection तो create करते ही हैं साथ ही इसके माध्यम से resources को भी शेयर कर सकते हैं जैसे की प्रिंटर्स , हार्ड डिस्क आदि!

Lan नेटवर्क को उपयोग करने का एक advantage यह की इसमें हमें जो डाटा transfer की स्पीड मिलती हैं वह बहुत ही fast होती हैं और इसका एक ड्राबैक यह हैं |

What is MAN - ( Metropolitan Area Network)

MAN का पूरा नाम Metropolitan Area Network हैं और MAN network वह बड़ा होता हैं LAN नेटवर्क के तुलना में, और इस नेटवर्क का उपयोग एक city के लिए किया जाता हैं जैसे की हम lan का उपयोग ऑफिस और school में नेटवर्क के लिए करते हैं इसी प्रकार से हम इसलिए network का उपयोग हम एक पूरे city में network के लिए करते हैं यह network telecommunication network और local exchange network के माध्यम से काम करता है 


what is PAN - ( Personal Area Network )

Pan का पूरा नाम हैं personal area network, और इस प्रकार के network का उपयोग हम सभी कभी ना कभी करते ही हैं इस नेटवर्क को हम wireless तरीके (wi-fi, infrared, NFC (Near field Communication) से और wireless यानि कइसमें usb केबल के माध्यम से भी कर सकते हैं 

PAN network का best example हैं हमारे मोबाइल से कंप्यूटर में या laptop या अन्य मोबाइल में डाटा शेयरिंग, जब अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल में हॉटस्पॉट या ब्लूटूथ के जरिए वायरलेस डाटा शेयरिंग करते हैं वह भी pan network के अंतर्गत आती हैं 

 What is WAN - wide Area Network

WAN में ना जाने कितने LAN CAN और MAN नेटवर्क इसमें कनेक्टेड होते हैं चूँकि इस नेटवर्क का उपयोग हम भौगोलिक दृष्टि से एक बड़े एरिया जैसे एक country, continent या world में नेटवर्क connection बनाने के लिए उपयोग किया जाता हैं 

अगर बात करें WAN के बेस्ट example तो wan वह नेटवर्क हैं जिसको हम सभी अपने मोबाइल use करते हैं WAN मतलब की internet, internet कोई हम wan नेटवर्क कह सकते हैं या फिर internet एक WAN नेटवर्क हैं 

What is CAN - Campus Area Network 


CAN एक ऐसा नेटवर्क हैं जिसमे दो या दो से ज्यादा LAN नेटवर्क को एक लिमिटेड एरिया में आपस में कनेक्ट करके बनाया जाता हैं जैसे एक सोसाइटी एक लिमिटेड एरिया होता हैं मान लीजिए की किसी सोसाइटी में तीन बिल्डिंग हैं और प्रत्येक बिल्डिंग में LAN KE सिस्टम आपस में कनेक्टेड हैं तो वह एक LAN नेटवर्क वन गया और उस LAN नेटवर्क को सोसाइटी की अन्य तीन बिल्डिंग के LAN नेटवर्क से कनेक्ट कर दिया जाए तो उनके बीच जो कनेक्शन बनेगा उसे हम CAN कह सकते हैं 

What is SAN - Storage Area Network 

SAN इसका उपयोग servers के बीच में हाई स्पीड और larg amount में डाटा transfer के लिए किया हैं चूँकि इसका उपयोग हम सर्वर के बीच करते हैं जो storages devices होते हैं इसलिए इसे SAN स्टोरेज एरिया नेटवर्क कहते हैं 

बहुत सारे सर्वर को बीच में स्विच लगाकर आपस में सर्वर कोई कनक्टेड करते हैं और उनको आपस में कनेक्ट करने से जो नेटवर्क बनता हैं वह SAN कहलाता हैं 

What is WLAN - Wireless Local Area Network 

What is wlan in hindi, full form of wlan
What is WLAN in hindi

WLAN का पूरा नाम वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क हैं यह यह लोकल एरिया नेटवर्क ही हैं परन्तु LAN में हम usb केबल कोई use करते हैं नेटवर्क बनाने में परन्तु WLAN में जो नेटवर्क connection बनते हैं वह वायरलेस होते हैं 

जैसे की आप ऊपर दिए WLAN के डाइग्राम में देख सकते हैं की एक router हैं और उस से सभी वायरलेस devices कनेक्ट हैं और सभी के बीच में एक वायरलेस नेटवर्क बन रहा हैं और चूँकि यह वायरलेस हैं और यह लोकल एरिया में बन रहा हैं इसलिए हम इसे वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क कहते हैं 

frequently Asked question

What is Network?

जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर या कम्युनिकेशन devices एक दूसरे से वायरलेस के जरिए या केबल के माध्यम से एक दूसरे से जुड़कर कनेक्ट होकर डाटा transfer या फाइल्स, resources शेयर कर सकते हैं इस प्रकार के कनेक्शन को नेटवर्क कहते हैं

What is the full form of LAN,WAN,MAN?

यह सभी नेटवर्क के प्रकार जिनके फुल फॉर्म कुछ इसलिए प्रकार हैं LAN - Local Area Network, WAN - Wide Area Network, MAN - Metropolitan area network इनके फुल फॉर्म हैं

what are the 3 most common type of network? 

Network के तीन most पॉपुलर प्रकार निम्नलिखित हैं पहला हैं LAN और दूसरा हैं WAN, और तीसरा हैं MAN यही most common type हैं

Conclusion - 

मुझे उम्मीद हैं की आपको आज की इस post की जानकारी पसंद आयी होंगी, इसी तरह की internet और टचोलोग्य से जुडी जानकारी के लिए बने रहिए hindivstech के साथ - धन्यवाद!

Post a Comment

Previous Post Next Post