What is topology in hindi |
आज के इस लेख में आप जानेंगे की, टॉपोलोजी क्या हैं और यह कितने प्रकार की होती हैं और पहले के article में हमने network और नेटवर्क के प्रकारो की बात की थी आप बने रहिए आज की इस post में हम आपको topology और इसके डिफरेंट प्रकार के बारे जानेंगे !
Topology क्या हैं? (What is Topology?)
कंप्यूटर सिस्टम के नेटवर्क connection की संरचना को टोपोलॉजी कहते हैं सरल शब्दों जाने तो दो या दो अधिक devices को वायरलेस या केबल के जरिए जब हम इन्हे आपस में एक दूसरे से कनेक्ट कर देते हैं और इन्हे कनेक्ट करने से इनके बीच जो connection की संरचना बनती हैं और वह उस संरचना में किस तरह से एक दूसरे से कम्यूनिकेट और डाटा ट्रांसफर करते हैं उसे हम टोपोलॉजी (topology) कहते हैं
टोपोलॉजी दो तरह की होती हैं पहली कोई फिजिकल टोपोलॉजी कहते हैं और दूसरी को Logical topology कहते हैं तो चलिए पहले हम physical टोपोलॉजी के बारे में जान लेते हैं!
फिजिकल टोपोलॉजी क्या हैं (what is physical topology)
physical topology कंप्यूटर सिस्टम को फिजिकली वायर usb केबल के जरिए कनेक्ट करने से बनी संरचनाए को फिजिकल टोपोलॉजी कहते हैं और फिजिकल topology के अंतर्गत निम्नलिखित टोपोलॉजी आती हैं
- Bus topology
- Ring topology
- Star topology
- Tree topology
- Mesh topology
1. Bus Topology (बस टोपोलॉजी)
What is bus topology in hindi |
Bus topology में एक वायर होती हैं जिसको बस कहते हैं और इसके दोनों छोर पर एक एक टर्मिनेटर लगे होते हैं जिससे कोई भी ट्रांसफर massage बार बार इको ना करें ये टर्मिनेटर उसे डाउन कर देते हैं और इसी वायर से सभी कंप्यूटर और other devices कनेक्टेड होते हैं
बस टोपोलॉजी के कुछ फायदे हैं और कुछ नुकसान हैं भी तो चलिए जानते हैं बस टोपोलॉजी का में डाटा ट्रांसफर स्पीड बेहद fast होती हैं और इसमें अगर किसी एक सिस्टम में खराबी आ भी जाती हैं तो भी यह संरचना भंग नहीं होती हैं बाकायदा काम करती हैं और इसका एक drawback यह हैं की यदि बस वाली वायर ही अगर ख़राब हो जाता हैं तो यह काम करना बंद कर देती हैं
2. Ring Topology (रिंग टोपोलॉजी )
What is ring topology in hindi |
Ring topology में सभी कंप्यूटर सिस्टम आपस में एक ring के फॉर्म में कनेक्टेड होते हैं जिसमे कोई डाटा ट्रांसफर होती हैं वह एक एक कर सभी कंप्यूटर से होकर जाती हैं
Ring topology का sabse बड़ा नुकसान यही हैं की इसमें अगर कोई भी एक डिवाइस ख़राब हो जाता हैं तो पूरा नेटवर्क ही काम करना बंद कर देता हैं
3. Star Topology (स्टार टोपोलॉजी)
What is star Topology in hindi |
स्टार टोपोलॉजी के अंदर एक central device लगा होता हैं जिसको hub कहा जाता हैं और बाकि सभी डिवाइस इस hub से कनेक्टेड होते हैं और जब भी दो कंप्यूटर devices को आपस में कम्यूनिकेट या डाटा ट्रांसफर करना होता हैं तो वह दोनों इस hub के माध्यम से एक-दूसरे से कम्यूनिकेट करते हैं
स्टार टोपोलॉजी के कुछ नुकसान और कुछ फायदे भी हैं जैसे इस टोपोलॉजी का फायदा यह हैं की यदि इसमें कनेक्टेड एक भी डिवाइस या pc ख़राब हो जाता हैं तब भी यह टोपोलॉजी काम करती हैं और इसका disadvantage यही हैं की यदि किसी कारण से यह hub ख़राब हो जाता हैं तो पूरा सिस्टम ही काम करना बंद कर देता हैं
4. Tree Topology (ट्री टोपोलॉजी)
What is tree topology in hindi |
ट्री टोपोलॉजी में बस जो होती हैं उससे बहुत सारे hubs कनेक्टेड होते हैं और उन hub से सभी कंप्यूटर आपस में कनेक्टेड होते हैं और इस प्रकार की टोपोलॉजी को हम ट्री टोपोलॉजी कहते हैं और इस टोपोलॉजी में बस जो हैं वह मैन backbone होती हैं
5. Mesh Topology (मेश टोपोलॉजी)
What is mesh topology |
इस टोपोलॉजी में जितने भी computers होते हैं वह एक दूसरे से कनेक्टेड होते हैं जैसे इसका जो पहला कंप्यूटर हैं वह सभी कंप्यूटर से अलग अलग वायर के जरिए सभी computers से जुडा होता हैं और इसी तरह से सभी कंप्यूटर एक दूसरे कंप्यूटर से एक अलग वायर के जरिए सभी कंप्यूटर से कनेक्टेड होते हैं यह टोपोलॉजी बेहद कॉम्प्लिकेटेड होती हैं
इस टोपोलॉजी का एक नुकसान यह हैं की यह बहुत ही एक्सपेंसिव होती हैं क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा वायर का उपयोग होता हैं और इसका फायदा यह हैं की अगर एक वायर ख़राब हो जाती हैं तो सिर्फ उस वायर से जुड़े दो सिस्टम का connection ही बंद होगा और बाकी का पूरा नेटवर्क सही ढंग से काम करता रहेगा
Logical Topology (लॉजिकल टोपोलॉजी)
Logical टोपोलॉजी में हम protocol की बात करते हैं क्योंकि इसमें किसी प्रकार का फिजिकल कनेक्शन नहीं होता हैं इसमें डाटा communication सिर्फ प्रोटोकॉल्स कॉन्फ़िगरेशन के ऊपर काम करती हैं जो प्रोटोकॉल की कॉन्फ़िगरेशन निम्नलिखित हैं- Ethernet
- LocalTalk
- IBM's Token Ring
Conclusion -
मुझे उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा दि गई आज की जानकारी पसंद आई होंगी, अगर आप और भी इसी तरह की internet और technology से जुडी जानकारी पाना चाहते हैं तो hindivstech के साथ बने रहिए और आज के इस post के बारे आपके कुछ सुझाव या प्रश्न जो भी आप हमें comment कर है बता सकते हैं - धन्यवाद!!
Post a Comment